यू पी बार कौन्सिल वाइस प्रेडिडेंट ने तहसील के अधिवक्ताओं सँग बैठक कर वितरित की क़ानून की किताबें
यू पी बार कौन्सिल वाइस प्रेडिडेंट ने तहसील के अधिवक्ताओं सँग बैठक कर वितरित की क़ानून की किताबें
@डीपी मिश्रा
पलिया कलां (खीरी)
उत्तर प्रदेश बार कौंसिल के वाइस प्रेसिडेंट प्रदीप कुमार सिंह का आगमन होने पर तहसील सभागार में आयोजित अधिवक्ताओं की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता पलिया बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजेंद्र राठौर एडवोकेट व संचालन महामंत्री विष्णु कुमार शुक्ला व बनारसी लाल ने संयुक्त रूप से किया। इससे पूर्व तहसील परिसर में उन्होंने पूर्व अधिवक्ता राम प्रकाश पाल को पूर्व में हुई बीमारी के चलते 15,000/= रुपए का चेक सौंपा, साथ ही उन्होंने तहसील के समस्त अधिवक्ताओं को कानून की पुस्तके भी वितरित की।
बैठक में अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्य अथिति उत्तर प्रदेश बार कौंसिल के उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने अधिवक्ताओं की समस्याएं पर चर्चा करते हुए बताया कि एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल के लिए हम सभी संघर्षरत रहेंगे। और पूरे उत्तर प्रदेश में अधिवक्ताओं के हितों के लिए सतत प्रयासरत रहेंगे।
बैठक को पूर्व अध्यक्ष श्रीश द्विवेदी, जीवन प्रकाश मेनरो,शारदा प्रसाद राणा, मधुसूदन तिवारी, राम प्रकाश पाल, जय प्रकाश त्रिपाठी, अशर्फी लाल शर्मा, पूर्व महामंत्री अमित महाजन, अरुण अवस्थी, डा. फजल अहमद खान,रमेश चंद्रा, विजय शर्मा, भागीरथ शाक्य, आयुष वाजपेई, संजय अवस्थी, शैलेंद्र सिंह, राजाराम वर्मा, दीपक पाण्डेय, वसीम अहमद, जगदीश चंद्र सोनी, विपनेश गुप्ता, अरुण पाल, संजय राठौर, हृदय नारायण मौर्य, राजू कश्यप, महेंद्र अवस्थी, परमिंदर भार्गव, विपनेश गुप्ता, अर्जुन लाल, संतोष मौर्य, जितेंद्र कुमार, मनखुशी राम राना, राम चंद्र अवस्थी, मेहताब आलम सहित अनेकों अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
Post a Comment