सात दिनी ज्योति लिंग स्थापना समारोह के पांचवे दिन फलों-फूलों का देशी घी सँग वास कराया गया
पुष्पा दिवास सहित रुद्री पाठ हुआ
-सात दिनी ज्योति लिंग स्थापना समारोह के पांचवे दिन फलों-फूलों का देशी घी सँग वास कराया गया
@डीपी मिश्र
पलिया कलां (खीरी)नगर के निघासन रोड पर पंच मुखी हनुमान मंदिर में चल रहे सात दिनी ज्योति लिंग स्थापना समारोह के पंचम दिन सोमवार को भगवान भोलेनाथ के स्वरूप शिवलिंगों को विभिन्न प्रकार के फलों,फूलों तथा शुद्ध देसी घी में वास कराए जाने की प्रथा का निर्वहन वैदिक विधि विधान सें पूजन कर शिवलिंग स्वरूप भगवान भोलेनाथ का फलाधिवास, घ्रताधिवास सँग पुष्पादिवास सहित रुद्री पाठ किया गया।
जानकारी के अनुसार पंच मुखी हनुमान मंदिर पर चल रहे सात दिनी ज्योतिर्लिंग स्थापना समारोह कार्यक्रम के पंचम दिवस पर विभिन्न प्रकार के कुंतलों स्वादिष्ट फल, पुष्प तथा देसी घी में भगवान का वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ वास कराया गया
मंगलवार को भगवान भोलेनाथ ज्योतिर्लिंग स्वरूप की शहर के विभिन्न मंदिरों में शोभायात्रा निकालकर मिलनी कार्यक्रम कराया जाएगा
पूरे कार्यक्रम के दौरान बनारस तथा अयोध्या से आए वैदिक मंडल के विद्वान सहित आचार्य वेद प्रकाश मिश्र"व्यास जी" सहित दर्जनों यजमान सपत्नीक मौजूद रहे।
यजमानों ने बनारस तथा अयोध्या धाम से आए वैदिक आचार्य मंडल का वरण सामग्री वस्त्र इत्यादि दान दक्षिणा देकर उन्हें सम्मानित किया, इस दौरान सुरेश चंद्र गर्ग, पंकज गर्ग ,निरंकार प्रसाद बरनवाल, उमाशंकर मिश्रा, श्रीमती संतोष लता त्रिपाठी, गोल्डन अग्रवाल संजय अवस्थी ,विश्वकांत त्रिपाठी, विनोद अग्रवाल, सक्षम शुक्ला, वेद प्रकाश मिश्रा, पवन अवस्थी, लक्ष्मीकांत गुप्ता,सपत्नीक मौजूद रहे। वहीं आशा शुक्ला, संतोष लता, दयावती गर्ग ,सोनी अग्रवाल, सीमा गुप्ता, ज्योति अवस्थी, श्रीमती संतोष गुप्ता, साहित तमाम यजमानों सँग शिव भक्त गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
सभी यजमानों ने आचार्य का तिलक बंधन कर उन्हें वस्त्र इत्यादि द्रव्य दक्षिणा देकर सम्मानित किया मंगलवार को प्रातः 6:00 बजे पुजनों परांत 10:00 बजे से भगवान की मिलने कार्यक्रम हेतु नगर के विभिन्न मंदिरों में शोभायात्रा निकालकर ज्योतिर्लिंगों का गाजे-बाजे के सीथ मिलनी कार्यक्रम (शिव बरात)कराया जाएगा।
Post a Comment