ठक्कर बापा आवासीय बालिका विद्यालय में समारोह आयोजित कर अंक पत्र का वितरण किया गया
ठक्कर बापा आवासीय बालिका विद्यालय में समारोह आयोजित कर अंक पत्र का वितरण किया गया
@डीपी मिश्रा
पलिया कलां (खीरी )उत्तर प्रदेश वनवासी सेवा संस्थान द्वारा संचालित पूज्य ठक्कर बापा आवासीय बालिका विद्यालय गोबरौला, चंदनचौकी में अंक पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आलोक मिश्रा भइया व विनोद कुमार एसएसबी इंस्पेक्टर चन्दन चौकी द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया जिसके पश्चात विद्यालय की आदिवासी छात्राओं द्वारा सरस्वती जी की वन्दना एवं स्वागत गीत के साथ हुआ। पश्चात मुख्यअतिथि समाज सेवी आलोक मिश्र सहित अन्य अतिथियों विनोद कुमार एसएस बी इंस्पेक्टर,
डा रामाशीष आदि को प्रधानाचार्य बृजेश कुमार द्वारा माल्यार्पण कर अंग वस्त्र ओढ़ाकर कर स्वागत किया गया।
जानकारी के अनुसार कक्षा आठ की राजकुमारी प्रथम, सिमरन सेकेंड व तृतीय प्रतिभा सातवीं कक्षा के कुदरत ने प्रथम, कोमल द्वितीय काजल तृतीय इतना ही नहीं कक्षा छह की वशु्धरा, द्वितीय जावी व तृतीय सकिना रही।
इसके बाद अतिथियों द्वारा विद्यालय की छात्राओं को अंक पत्र वितरित किए गए। कक्षाओं में सर्व श्रेष्ठ अंक लाने वाली 15 बालिकाओं को जामेट्री बॉक्स एवम मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया तथा उनके द्वारा आशीर्वचन दे मार्गदर्शन दिया गया। पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा विधालय की प्रगति एवं शिक्षा पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में रामबाबू रामप्रकाश सहित विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं, कार्यकर्ता तथा अभिभावक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक बृर्जेश कुमार द्वारा किया गया।
Post a Comment