Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

बिना अनुमति रैली निकालना पड़ा मंहगा... जानिए क्या है मामला....

 बिना अनुमति रैली निकालना पड़ा मंहगा... जानिए क्या है मामला....



संभल में अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर निकाली गई बिना अनुमति बाइक रैली सपा नेताओं को महंगी पड़ गई। सपा विधायक रामखिलाड़ी यादव के पुत्र अखिलेश यादव सहित दर्जनों लोगों पर केस दर्ज किया गया है। गांव-गांव "अहीर रेजिमेंट हक है हमारा" बोर्ड लगाकर प्रचार किया जा रहा था। विधायक रामखिलाड़ी यादव ने इसे सत्ताधारी नेताओं की साजिश बताया और कहा कि युवाओं की जायज मांग को दबाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार दलित-पिछड़े युवाओं को पीछे धकेलने और उन्हें नौकरी से रोकने की नीति पर काम कर रही है। मण्डल कॉर्डिनेटर राजकुमार सिंह श्री न्यूज़ 24/अदिति न्यूज़।

कोई टिप्पणी नहीं