Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

आगरा के एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने कहा


 आगरा के एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने कहा



करणी सेना के कुछ लोग सोशल मीडिया पर हिंसा की धमकी दे रहे हैं। इसके जवाब में कुछ संगठनों की विपरीत प्रतिक्रिया आ रही है। आयोजकों ने हमें आश्वस्त किया है कि कोई हिंसा नहीं होगी, इसी बात पर उन्हें 12 अप्रैल को राणा सांगा जयंती की परमिशन दी है।


8 कंपनी PAC, 1 कंपनी RAF सहित हजारों लोकल पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। जिनसे बवाल की आशंका है, ऐसे 1300 लोगों को पुलिस ने नोटिस दिए हैं। मण्डल कॉर्डिनेटर राजकुमार सिंह श्री न्यूज़ 24।

कोई टिप्पणी नहीं