बाराबंकी का एक गाँव जहां 75 सालों में पहली बार पास की दसवीं की परीक्षा जानिए क्या है पूरा मामला श्री न्यूज़ 24/अदिति न्यूज़ के साथ.........
बाराबंकी का एक गाँव जहां 75 सालों में पहली बार पास की दसवीं की परीक्षा जानिए क्या है पूरा मामला श्री न्यूज़ 24/अदिति न्यूज़ के साथ.........
बाराबंकी : आपको जानकर हैरानी होगी कि यूपी का एक गांव ऐसा भी है, जहां आजादी के बाद से आज तक कोई भी व्यक्ति हाईस्कूल पास नहीं है. 75 सालों में पहली बार गांव के एक युवक ने इस साल हाईस्कूल की परीक्षा पास कर रिकॉर्ड बना दिया.
बनीकोडर ब्लॉक के निजामपुर गांव में तकरीबन 40 घर हैं. ये अहमदपुर गांव का हिस्सा है. दो सौ लोगों की आबादी वाले इस छोटे से पुरवे में सभी दलित हैं. ये लोग मेहनत, मजदूरी और खेती कर अपना गुजर-बसर करते हैं.
कोई नहीं पास कर सका हाईस्कूल : गांव में कक्षा पांच तक की शिक्षा के लिए एक परिषदीय विद्यालय है. उससे थोड़ी दूर उच्च प्राथमिक विद्यालय राजा कटरा है. साल 2013 में गांव के पीछे तकरीबन आधा किलोमीटर दूर राजकीय इंटर कॉलेज अहमदपुर की भी स्थापना हो गई. अभावों के बीच जीवन यापन कर रहे यहां के लोगों की उच्च शिक्षा को लेकर दिलचस्पी नहीं रही. शायद यही वजह है कि आज़ादी के बाद से आज तक इस गांव में कोई भी युवक हाईस्कूल पास नहीं हो सका. राजकीय इंटर कॉलेज, अहमदपुर से यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 पास करके रामकेवल ऐसा करने वाले पहले व्यक्ति बन गए हैं.
रामकेवल ने बनाया रिकॉर्ड : गांव के जगदीश के पुत्र रामकेवल ने पहली बार हाईस्कूल पास कर मिसाल कायम कर दिया. गांव में कुछ लोग हैं जो कक्षा आठ और नौवीं तक पढ़े हैं, लेकिन रामकेवल ने पहली बार हाईस्कूल पास कर रिकॉर्ड बना दिया. रामकेवल ने बताया, 'जिस दिन मुझे पता चला कि गांव में कोई भी हाईस्कूल पास नहीं है, बस उसी दिन मैंने तय कर लिया था कि मुझे 10वीं बोर्ड परीक्षा पास करनी है.' रामकेवल ने बोर्ड एग्जाम में 600 में से 322 नंबर हासिल किए हैं. यानी 53.6 फीसदी अंकों के साथ रामकेवल ने इतिहास रचा है। मण्डल कॉर्डिनेटर राजकुमार सिंह श्री न्यूज़ 24/अदिति न्यूज़।
Post a Comment