राष्ट्रीय भोजपूरी महासभा ने सभासद के निधन पर शोकसभा कर दुःख जताकर श्रद्धांजलि अर्पित की
राष्ट्रीय भोजपूरी महासभा ने सभासद के निधन पर शोकसभा कर दुःख जताकर श्रद्धांजलि अर्पित की
पलियाकलां (खीरी )नगर पालिका परिषद के वार्ड काकुपुरियान के सभासद राजीव शुक्ला का बीती रात बीमारी के चलते आसमायिक निधन हो गया था इसकी सूचना पर राष्ट्रीय भोजपुरी महासभा ने शोकसभा आयोजित की जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष लल्लन प्रसाद गौड़ ने की शोक सभा मे दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति की ईश्वर सें प्रार्थना करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दुखी परिवार कों सहन शक्ति प्रदान करने की कामना की, इस मौके पर राष्ट्रीय महा सचिव कमलेश राय सँग राष्ट्रीय सचिव एडवोकेट ऐनुफ बेग, प्रदेश मीडिया प्रभारी डीपी मिश्रा के साथ ही आशीष गुप्ता, एडवोकेट मोईन खान, श्यामू दिवाकर, शरीफ खान के साथ ही महासभा के तमाम पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे,
Post a Comment