माता-पिता के हाथों इलेक्ट्रिक वाहन शोरूम का हुआ भव्य उद्घाटन
माता-पिता के हाथों इलेक्ट्रिक वाहन शोरूम का हुआ भव्य उद्घाटन
महराजगंज जौनपुर
क्षेत्र के प्रमोद कुमार सिंह (व्यापार मंडल अध्यक्ष)अथवा विनोद कुमार सिंह (पूर्व प्रधान) के नेतृत्व में शुक्रवार को त्रिमूर्ति इंटरप्राइजेज का शुभ उद्घाटन हुआ । जिसमें क्षेत्र के बीजेपी ब्लॉक प्रमुख पति विनय सिंह अथवा वैभव सिंह ( चेयर मैन बदलापुर नगर पंचायत) राकेश सिंह ( चेयर मैन रामगंज) , यादवेंद्र प्रताप सिंह (लवकुश), सहित तमाम सम्मानित जन शामिल रहे।
प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि हमारे यहां इलेक्ट्रिक बाइक , स्कूटी , ई रिक्शा उचित मूल्य पर उपलब्ध हैं। जिसमें ई- रिक्शा सोलर पैनल के साथ शामिल है। अथवा फाइनेंस की भी सुविधा है। यह उद्घाटन प्रमोद कुमार सिंह के माता जड़ावती सिंह व उनके पिता राधेश्याम सिंह के द्वारा फीता काट कर शुभारंभ किया गया । इस मौके पर पूर्व विधायक ओमप्रकाश दुबे बाबा प्रमुख पति भाजपा नेता विनय सिंह नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि वैभव सिंह हरिश्चंद्र द्विवेदी रामप्रताप सिंह , रामनारायण सिंह, सरनाम सिंह, जयप्रकाश सिंह, प्रदीप सिंह , सूर्य प्रकाश सिंह, शुभम सिंह , शिवा सिंह, सैंटी सिंह, जयनारायण दूबे, बादल सिंह, प्रशांत सिंह, लालबहादुर (पूर्व प्रमुख) पिंटू सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
Post a Comment