Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

नगर तूफान बाद बिजली गुल होने के बाद नगर में पानी की विकराल समस्या

नगर तूफान बाद बिजली गुल होने के बाद नगर में पानी की विकराल समस्या 



पलियाकलाँ (खीरी ) नगर तूफान बाद बिजली गुल होने के बाद नगर में पानी की विकराल समस्या को संज्ञान मे लेकर नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष गौरव गुप्ता के साथ मे नगर पालिका परिषद पहुंचकर बडे़ बाबू ज्योति मिश्रा जी से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराकर निस्तारण पर चर्चा की जिसमे बडे़ बाबू द्वारा लाइट की टू फेसिंग की वजह से दो मोटर सुचारू रूप से न चल पाने का कारण बताया गया  जिसको लेकर हम लोगों द्वारा  किराये पर जनरेटर मंगाकर जल आपूर्ति हेतु विधिवत् सप्लाई मिल सके इसका सुझाव दिया ।जिसमे उन्होने सुझाव को मानते हुए तत्काल जरनेटर व्यवस्था कर जल आपूर्ति का आश्वासन दिया। साथ ही गौरव गुप्ता द्वारा मछली मंडी, रंगरेज़ान और सिंगहिया मे बिजली टू फेस की समस्या को लेकर माननीय एसडीम और अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग से फोन पर वार्ता कर जल्द से जल्द ठीक कराए जाने की मांग की जिसमे विभागीय अधीकारी द्वारा जल्द से जल्द उपरोक्त स्थानों पर समाधान का आश्वासन मिला । नगर पालिका परिषद मे दिनेश जिंदल के साथ- साथ जसवीर फ्लोरा, विक्की चंदेल, और अनूप गुप्ता जी मौजूद रहे ‌।

कोई टिप्पणी नहीं