एस एस बी जवानों ने सरियापारा घाट से लाखों रुपए का कपड़ा सहित दो कैरियरों को दबोचा
पलिया कलां खीरी।
एस एस बी जवानों ने सरियापारा घाट से लाखों रुपए का कपड़ा सहित दो कैरियरों को दबोचा
श्री न्यूज24/अदिति न्यूज
राजू सिंह
पलिया कलां
इंडो नेपाल की खुली सीमा सरियापारा से रात के अंधेरे में तस्करी कर नेपाल ले जाया जा रहा लाखों रुपए का कपड़ा सहित दो थारू कैरियरों को बनकटी बीओपी 39 के एस एस बी जवानों ने गश्त के दौरान पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। समाचार प्रेषित किए जाने तक बरामद मॉल सहित कैरियरों को एस एस बी ने पलिया कस्टम के सुपुर्द कर दिया है ।
विवरण के अनुसार बताते चले कि गत दिवस शुक्रवार रात्रि लगभग नौ बजे बनकटी बीओपी में तैनात एसएसबी जवानों ने गश्त के दौरान सरियापारा मोहना घाट से तस्करी कर नेपाल के जुगेड़ा गांव ले जाया जा रहा लाखों रुपए के कपड़े सहित दो थारू कैरियरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है पूछताछ के दौरान पकड़े गए थारू युवकों ने अपना नाम फूल चन्द्र पुत्र एवं राजकुमार पुत्र पलटा निवासी बनकटी बताया। कैरियरों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्य तस्कर द्वारा उक्त मॉल नेपाल पहुंचाने के बदले तीस प्रतिशत कमीशन दिए जाने का प्रलोभन दिया गया था। किंतु विचारणीय प्रश्न यह है कि लाखों रुपए का कपड़े का जखीरा तो एस एस बी जवानों द्वारा पकड़ लिया गया किंतु दोनों कैरियर इतनी भारी मात्रा में पकड़ा गया कपड़ा किस वाहन से नेपाल ले जा रहे थे। एस एस बी जवानों द्वारा की गई इस कार्यवाही से सीमा क्षेत्र के व्यापारियों में हर्ष की लहर है वहीं बुद्धिजीवी इस खुलासे से असमंजस की स्थिति में है।
Post a Comment