एसएसबी नें नशीले पाउडर सँग थारू यूबक कों रंगे हाँथ पकड़ पुलिस के हवाले किया
एसएसबी नें नशीले पाउडर सँग थारू यूबक कों रंगे हाँथ पकड़ पुलिस के हवाले किया
@डीपी मिश्रा/शरीफ खान
पलियाकलां (खीरी)एसएसबी नें पुलिस सँग सीमा पर गस्त के दौरान नशे के अवैध कारोबार कों छिन्न भिन्न करते हुए एक युवक कों थारू इलाका के ग्राम सरिया पारा के निकट नशीले पाउडर के साथ रंगे हाँथ पकड़ लिया
जानकारी के अनुसार सीमा 39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी सरियापारा द्वारा कमांडेंट रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी के निर्देशन में पुलिस स्टेशन गौरीफंटा के साथ संयुक्त गश्त अभियान चलाया गया । इस संयुक्त गश्त के दौरान इंडो -नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या 748 के निकट एक फोर्ड ईकोस्पोर्ट गाड़ी (संख्या UP-31BN-2964) से आते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया । पूछताछ में संतोषजनक उत्तर न मिलने पर गश्ती दल द्वारा उसकी तलाशी ली गई । तलाशी के दौरान संदिग्ध के पैंट की दाहिनी जेब से एक संदिग्ध पदार्थ बरामद हुआ । पूछने पर व्यक्ति ने स्वीकार किया कि यह ब्राउन शुगर है I वजन करने पर ब्राउन शुगर 3.08 ग्राम पाया गया । अभियुक्त ने बताया कि वह इसे भारत से नेपाल में ऊँचे दामों पर बेचने ले जा रहा था ।
पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम कमलेश कुमार, उम्र 28 वर्ष, पुत्र केबल, निवासी ग्राम सरियापारा, थाना गौरीफंटा, जनपद लखीमपुर खीरी का निवासी होना बताया ।
पकड़े गए अभियुक्त एवं बरामद ब्राउन शुगर को विधिक कार्रवाई हेतु पुलिस स्टेशन गौरीफंटा को सुपुर्द कर दिया गया।
यह कार्रवाई सशस्त्र सीमा बल एवं स्थानीय पुलिस की सतर्कता एवं आपसी समन्वय का परिणाम है, जो सीमावर्ती क्षेत्रों में नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने के हमारे सतत प्रयासों को दर्शाता है ।
Post a Comment