योगाभ्यास सें स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने की पहल की गई
योगाभ्यास सें स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने की पहल की गई
पलिया कलां (खीरी)39 वीं वाहिनीएसएसबी कमांडेंट रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी के निर्देशन में 39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल द्वारा महत्वपूर्ण जनहितकारी पहल के अंतर्गत सीमा चौकी कजरिया के अंतर्गत आने वाले ग्राम कजरिया में योगाभ्यास सत्र का आयोजन किया गया ।
यह कार्यक्रम ग्राम कजरिया के उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में संपन्न हुआ । कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया गया तथा उन्हें नियमित योगाभ्यास के लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई । ग्रामीणों को बताया गया कि योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मानसिक तनाव को भी दूर करता है और संपूर्ण जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव लाता है । इस योग सत्र में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और इस पहल की सराहना की । कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण समुदाय में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था ।
समवाय प्रभारी श्री मनफूल खान (सहायक कमांडेंट) ने इस अवसर पर कहा कि 39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल न केवल देश की सीमाओं की रक्षा करता है, बल्कि सीमावर्ती क्षेत्रों में सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों के माध्यम से समुदाय के साथ मजबूत संबंध भी स्थापित करता है ।
Post a Comment