श्यामबहादुर ने गया जगन्नाथ के भंडारे का आयोजन किया समाज के दिग्गज उपस्थित रहे।
श्यामबहादुर ने गया जगन्नाथ के भंडारे का आयोजन किया समाज के दिग्गज उपस्थित रहे।
प्रतापगढ़ प्रतापपुर कमैचा
क्षेत्र के ब्लॉक प्रतापपुर कमैचा ग्राम सभा देवराजपुर में श्याम बहादुर साहू ने गया जगन्नाथ के विशाल भंडारे का आयोजन किया जिसमें लगभग 4000 लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया समाज के सभी दिग्गज उपस्थित रहे परिवर्तन समाज पार्टी के जिलास्तर से प्रदेश व राष्ट्रीयस्तर के नेताओ का जमावड़ा लगा रहा प्रदेश अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद साहू ने कहा राजनीति से डर लगता है, लड़ जाओ, लड़ना सीखो सीख जाओगे यह बातें 22 म ई 2025 को आयोजित जगन्नाथ जी के विशाल भंडारे में कहा । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि परिवर्तन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कृष्णा कुमार साहू एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद साहू प्रदेश महासचिव मुन्नालाल साहू उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता परिवर्तन समाज पार्टी के प्रदेश संरक्षक ननकऊ साहू ने किया पूरे कार्यक्रम का संचालन विजय कुमार साहू विधानसभा महासचिव ने बड़ी कुशलता के साथ किया पूरे कार्यक्रम का आयोजन श्याम बहादुर साहू के संरक्षण में राम दवर, रामजस साहू के देखरेख में और देवी प्रसाद प्रेमचंद साहू के अथक प्रयास से प्रसाद वितरण तक सब कुछ बहुत ही सम्मानित ढंग से संपन्न हुआ। वक्ताओं के क्रम में केंद्रीय विद्यालय प्रवक्ता सत्यनारायण गुप्ता ने कमजोर परिवार, मेधावी विद्यार्थियों को पढाने के साथ-साथ पूरा खर्च वहन करने की घोषणा किया । डॉ नीरज स्वामी प्रदेश प्रभारी, विनोद कुमार एडवोकेट, ओम प्रकाश मास्टर, राम आसरे साहू, प्रदीप त्यागी मोदनवाल, पवन साहू जिला महासचिव के अलावा सभी जिला के जिला अध्यक्ष मौजूद रहे महेंद्र साहू जौनपुर, हीरालाल साहू प्रतापगढ़,अमन साहू अध्यक्ष सुल्तानपुर ने भी अपने विचारों को रखा । उपस्थित लोगों में मनोज साहू प्रदेश संगठन मंत्री, शिवराम साहू, शिवकुमार साहू, लालचंदसाहू, सुनील साहू,अच्छे लाल साहू, प्रेमचंद साहू, बटेश्वर साहू, संतोष कुमार साहू, धीरज, पप्पू, गप्पू साहू ,आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। दर्जन भर लोगों ने पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण कर सहयोग राशि भी दिया राजमणि वर्मा जिला अध्यक्ष अंबेडकर नगर 1000 रुपय हरिश्चंद्र साहू रामपुर 200 लक्ष्मण साहू 200 हरिश्चंद्र गुप्ता 200 स्वेच्छा से और स्वजाति बंधुओ ने दान दिया।
Post a Comment