डॉ.आई. एन. खान ने एनसीसी छात्र छात्राओं को सीपीआर की ट्रेनिग दी
डॉ.आई. एन. खान ने एनसीसी छात्र छात्राओं को सीपीआर की ट्रेनिग दी
श्री न्यूज24/अदिति न्यूज
राजू सिंह
पलिया कलां
संपूर्णा नगर के पब्लिक इंटर कॉलेज में समर कैम्प के दौरान समाज सेवी डॉ.आई. ए. खान द्वारा एनसीसी के छात्रों को सीपीआर की ट्रेनिंग दी साथ में कहा कि सीपीआर का मतलब होता कि ये एक आपातकालीन चिकित्सा प्रकिया है तथा एनसीसी लेफ्टिनेंट ऑफिसर विशाल पराशर द्वारा चलाए जा रहें समर कैम्प में एनसीसी छात्र छात्राओं को ड्रिल, आपदा प्रबधन आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया एवं प्राचार्य ओम प्रकाश गोड़ द्वारा सीपीआर को लेकर अपने अनुभव साझा किया गए।डॉ, खान द्वारा बताया गया कि आज कल सडेन कार्डियेक अरेस्ट आम हो गया। लगभग सात लाख लोगों की प्रतिवर्ष सडेन डेथ हो रही है। अगर हम सब लोगों को सीपीआर के बारे में सही जानकारी तथा हमने 2से 3 मिनट के अंदर सीपीआर शुरू कर दिया तो बहुत सारे लोगों की जान बचाई जा सकती है।सीपीआर देने से व्यकित की बचने की संभावना दो तीन गुना ज्यादा हो जाती है। अगर कोई व्यक्ति मूर्छित होकर गिर गया है तो सबसे पहले ये देखना चाहिए कि क्या व्यकित होश में है या नही, सांस ओर पल्स चल रही है कि नही अगर ये तीनो चीजें है नही है तो फौरन चिकित्सीय सहायता को बुलाना चाहिए तथा सीपीआर शुरू कर दें चाहिए। सीपीआर देने के लिए फर्श पर सीधा लिटा देना चाहिए सीने के बीच के निचले हिस्से पर दोनों निप्पल के बीच में अपने दोनों हाथों को कंधो तक बिल्कुल सीधा रखकर पंजो को एक दूसरे में फसाकर हथेलियों को एक दूसरे के ऊपर रखकर जोर जोर से दबाना चाहिए।जिससे व्यकित का सीना लगभग दो इंच तक दब जाए ये क्रिया एक मिनट में 100 से 120 बार करना चाहिएऔर हर 30 बार ये क्रिया करने के बाद गला सीधा कर नाक बंद कर मुँह पर मुँह रख कर दो बार सांस देना चाहिए । अगर एक थक जाए तो दूसरे को ये क्रिया करनी चाहिए।समाज सेवी डॉ,आई एन खान ने स्वच्छता का महत्व बताया एव सभी लोगों पेपर सोप बांटे। इस मौके पर एनसीसी छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
Post a Comment