विकास खण्ड संग्रामपुर में आयोजित दिव्यांग चिन्हांकन शिविर में 82 दिव्यांगों को किया गया चिन्हित।
विकास खण्ड संग्रामपुर में आयोजित दिव्यांग चिन्हांकन शिविर में 82 दिव्यांगों को किया गया चिन्हित।
न्यूज़ 24से मंडल ब्यूरो चीफ शुकुल बाजार अमेठी से
अमेठी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी नरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि जनपद के विकास खण्ड संग्रामपुर परिसर में दिव्यांग चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल 82
दिव्यांगजनों का कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण के लिए चिन्हांकन किया गया। जिसमें ट्राईसाइकिल के 29, बैसाखी के 16, मानसिक मंदित किट हेतु 03, व्हील चेयर के 05, स्मार्ट केन के 03, कान की मशीन के 05, पेंशन के 07, यू0डी0आई0डी0 कार्ड के 14 दिव्यांगजनों को चिन्हित किया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान उक्त चिन्हांकन शिविर में खंड विकास अधिकारी, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, चिकित्सक, ए0डी0ओ0 समाज कल्याण सचिव, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के कर्मचारी एवं विकास खण्ड के कर्मचारी मौजूद रहे। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि विकास खण्ड के विभिन्न गांव से
आए दिव्यांगजनो आयोजित ने शिविर में अपना चिन्हांकन कराने के साथ ही अन्य योजनाओं का लाभ लिया तथा दिव्यांगजन हेतु आगामी चिन्हांकन शिविर का आयोजन 12 जून 2025 को विकास खण्ड गौरीगंज परिसर में आयोजित किया जायेगा।
न्यूज़ 24 से मंडल ब्यूरो चीफ शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला की बड़ी खबर
Post a Comment