हैदरगढ़ के बार एसोसिएशन के महामंत्री पर छेड़छाड़ का आरोप। क्या कहा महिला चकबंदी लेखपाल ने जानिए.............
हैदरगढ़ के बार एसोसिएशन के महामंत्री पर छेड़छाड़ का आरोप। क्या कहा महिला चकबंदी लेखपाल ने जानिए.............
बाराबंकी के हैदरगढ़ तहसील की चकबंदी लेखपाल ने हैदरगढ़ बार एसोसिएशन के महामंत्री पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप सुबह 10 बजे के आसपास नायब तहसीलदार के कार्यालय की कुंडी बंद कर महिला को छूने का लगा आरोप, महिला लेखपाल की शिकायत के अनुसार उसने इस घटना की तहसीलदार से शिकायत की जिसी जानकारी अध्यक्ष राम अचल मिश्रा को दी गई इसके बावजूद आरोपी ने फिर महिला को धमकाया मामला बढ़ने के बाद वकील के खिलाफ FIR दर्ज की गई, हालाकि वकील साहब का कहना है कि उनपर लगाया गया आरोप मिथ्या है, पुलिस मामले की जांच कर रही। मण्डल कॉर्डिनेटर राजकुमार सिंह श्री न्यूज़ 24/अदिति न्यूज़ की खास रिपोर्ट।
Post a Comment