धर्म परिवर्तन कराने वाले पांच को किया गिरफ्तार
धर्म परिवर्तन कराने वाले पांच को किया गिरफ्तार
महराजगंज थानाध्यक्ष को मिली बड़ी सफलता
महराजगंज जौनपुर
क्षेत्र के केवटली दलित बस्ती में एक मकान में धर्म परिवर्तन कराकर ईसाई धर्म मे कराया जा रहा था।ऐसे में हिन्दू धर्म की निंदा व परिवर्तन कराने की सूचना राकेश सिंह द्वारा थाने में दिया।ऐसे में पुलिस धर्म परिवर्तन कराने वाले पांच को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।राकेश सिंह द्वारा थाने में दी गई प्रार्थना पत्र के अनुसार केवटली के दलित बस्ती में गुलाब चन्द्र के मकान में हिन्दू धर्म का परिवर्तन ईसाई धर्म कराने का कार्य विगत वर्षों से हो रहा था।धन व रोग से दूर करने हेतु पास्टर द्वारा प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन किया जा रहा था।ऐसे में थानाध्यक्ष अमित पांडेय पुलिस टीम के साथ धर्म परिवर्तन कराने वाले के घर पहुँच कर स्थानीय थाना क्षेत्र के गुलाब चन्द्र,राजेश कुमार,सुजानगंज थाना क्षेत्र के संदीप कुमार,थाना मछलीशहर के राम अनुज, सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया।साथ ही दस बाइबिल,उन्नीस पॉकेट बुक,चौहत्तर धर्म परिवर्तन साहित्य पुष्तक व 124 फोटो ग्राफ बरामद किया।इस सम्बंध में क्षेत्राधिकारी विवेक कुमार सिंह ने बताया कि धर्म परिवर्तन कराने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार कर धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021के तहत व अन्य सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
Post a Comment