Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

अमेठी जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल मोहइया केसरिया का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।

अमेठी जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल मोहइया केसरिया का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।


न्यूज़ 24 से मंडल ब्यूरो चीफ शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला की बड़ी खबर




अमेठी। जिलाधिकारी संजय चौहान व पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने आज संयुक्त रूप से विकासखंड 




बहादुरपुर के अंतर्गत संचालित अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल मोहइया केसरिया का स्थलीय निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने गोवंशों के संरक्षण, उनके आहार, चिकित्सा और साफ-सफाई संबंधी व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों एवं 



कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गौशाला में संरक्षित 125 गोवंशों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने पाया कि कुछ गोवंशों की ईयर टैगिंग नहीं की गई है, जिस पर उन्होंने सभी गोवंशों की ईयर टैगिंग 



सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बीमार गोवंशों के उपचार के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा जानकारी ली गई तथा उनकी देखभाल करने हेतु संबंधित पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी 



द्वारा गौशाला में हरे चारे के संबंध में जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्टॉक रजिस्टर, टीकाकरण रजिस्टर, चारा/भूसा रजिस्टर एवं केयरटेकर के भुगतान की स्थिति का भी अवलोकन किया और 



सभी अभिलेखों को नियमित रूप से अद्यतन रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी गोवंशों की समुचित देखभाल की जाए, विशेष रूप से कमजोर और बीमार गोवंशों पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने गौशाला परिसर में 


साफ-सफाई की स्थिति को बेहतर बनाए रखने हेतु भी आवश्यक निर्देश प्रदान किए। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी तिलोई अमित सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ अजय कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित 




न्यूज़ 24 से  मंडल ब्यूरो चीफ शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला की खबर

कोई टिप्पणी नहीं