अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में थाना अध्यक्ष का सराहनीय काम अपराधियों के विरुद्ध अभियान में वारंटी को पड़कर भेजा जेल
अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में थाना अध्यक्ष का सराहनीय काम अपराधियों के विरुद्ध अभियान में वारंटी को पड़कर भेजा जेल
मंडल ब्यूरो चीफ श्री न्यूज़ 24 से रामधनी शुक्ला की बड़ी खबर अमेठी से
शुकुल बाजार अमेठी से बड़ी खबर पुलिस अधीक्षक जनपद अमेठी के द्वारा अपराध एवं वंचित वारंटी अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक जनपद अमेठी शैलेंद्र सिंह के पर्यवेक्षण तथा
मुसाफिरखाना क्षेत्राधिकारी अतुल सिंह के निर्देशन में थाना बाजार शुकुल जनपद अमेठी पुलिस द्वारा एक नफर वारंटी रामकरन पुत्र बलवंत निवासी ग्राम भगोल का पुरवा मजरे मखदुमपुर थाना बाजार शुकुल अमेठी संबंधित बाद संख्या 18 55।23 धारा 323।, 324। 504। भ ०दा० बी ० को आज । दिनांक 6, ।5 20।,25 को थाना
बाजार शुकुल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया और विधिक कार्यवाही की गई थाना अध्यक्ष अभिनेश कुमार ने बताया की वारंटी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है रामकरन पुत्र बलवंत निवासी ग्राम भगोल का पुरवा मजरे मखदुमपुर के रहने वाले हैं थाना अध्यक्ष अभिनेश कुमार थाना शुकुल बाजार का आति सराहनीय काम ।
मंडल ब्यूरो चीफ श्री न्यूज़ 24 से रामधनी शुक्ला शुकुल बाजार अमेठी से बड़ी खबर।
Post a Comment