नवागत खंड विकास अधिकारी ने अमृत सरोवर न्योरहा में किया पौधारोपण
नवागत खंड विकास अधिकारी ने अमृत सरोवर न्योरहा में किया पौधारोपण
सुजानगंज/जौनपुर
नवागत खंड विकास अधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने ब्लांक क्षेत्र के न्योरहा ग्राम पंचायत अमृत सरोवर तालाब के परिसर में छायादार पौधे का पौधारोपण किया, राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पौधारोपण करने से हमारे आसपास व पर्यावरण शुद्ध बना रहता है खंड विकास अधिकारी ने सभी ग्राम सभा के ग्राम प्रधान से अपील किया कि सभी अपने अपने ग्राम सभाओं में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करें,इस अवसर पर ग्राम प्रधान बन्दना पाण्डेय पत्नी साहेब लाल पाण्डेय,एपीओ राहुल कुमार वर्मा जेई एमाई सुखनाथ सिंह, रघुवंश मणि यादव जेई , विनोद कुमार तिवारी जेई सहित सचिव विनोद सरोज , संतोष पाण्डेय रोजगार सेवक और ग्राम के सम्मानित कृष्ण कुमार पाण्डेय व अन्य गांव के सम्मानित लोग एवं मनरेगा के मजदूर मौजूद रहे ।
Post a Comment