प्रेमभूषण जी के भजन भारत की आस्था का आधार है-भाजपा नेता तरुण चुग।
प्रेमभूषण जी के भजन भारत की आस्था का आधार है-भाजपा नेता तरुण चुग।
----------------------------------
दिल्ली-भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग के दिल्ली स्थित निवास पर पहुँचे पूज्यश्री प्रेमभूषण महाराज इस अवसर पर भाजपा नेता ने सपरिवार उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। पूज्यश्री प्रेमभूषण महाराज के पावन सान्निध्य और आशीर्वाद को पाकर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग अभिभूत हो गये। "आओ गायें रामकथा घर घर में" इस आध्यात्मिक आंदोलन के प्रणेता पूज्यश्री प्रेमभूषण महाराज के पावन सान्निध्य, आशीर्वाद को पाकर भाजपा नेता तरुण चुग ने कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा, कि..
आज अपने दिल्ली निवास पर परम पूज्यश्री प्रेमभूषण जी महाराज से सपरिवार भेंट कर भारत की सनातन परंपरा का दिव्य सान्निध्य और आध्यात्मिक आशीर्वाद प्राप्त हुआ।उनकी वाणी से निकली पंक्तियां"पता नही किस रूप मेंआकर नारायण मिल जाएगा." यह केवल भजन नही भारत की आस्था का आधार है।ऐसे संत भारत की आत्मा को जीवंत रखते हैं।
इस अवसर पर प्रेमभूषण महाराज के साथ बुंदेलखंड योगी के रूप में ख्याति प्राप्त तेजतर्रार युवा भाजपा नेता अर्पितदास जी महाराज भी उपस्थित थे।अर्पितदास महाराज उत्तरप्रदेश राज्य विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ग्रामीण, विकास मंत्रालय (दिशा) भारत सरकार में सदस्य एवं उत्तर प्रदेश सरकार के उ.प्र.राज्य निर्माण सहकारी संघ लि.में डायरेक्टर के रूप में अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं।
Post a Comment