प्रेमी के साथ मिलकर किया पति पर प्रहार।FIR दर्ज........
प्रेमी के साथ मिलकर किया पति पर प्रहार।FIR दर्ज........
बाराबंकी के सुबेहा थाना क्षेत्र के मरुई गांव की महिला इश्क़ और पागलपन का शिकार हो गई है, महिला ने आठ साल पहले घरवालों से लड़-झगड़ कर पहले प्रेमी से शादी की थी, लेकिन अब वह दोनों बच्चों को छोड़कर दूसरे प्रेमी संग भाग गई। जब पति को पता चला कि पत्नी और उसका प्रेमी एक गांव में छिपे हैं तो वह पत्नी को लेने पहुंचा। इस पर पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति पर हमला कर दिया, पति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। मण्डल कॉर्डिनेटर राजकुमार सिंह श्री न्यूज़ 24/अदिति न्यूज़।
Post a Comment