कल्पना कीजिए कि इस दुनिया में कुछ ऐसा भी है जो light से ज्यादा गति से चलती है
कल्पना कीजिए कि इस दुनिया में कुछ ऐसा भी है जो light से ज्यादा गति से चलती है और जिसे आप देख सकते हैं या महसूस कर सकते हैं।
बिल्कुल ऐसा है, और ये चीज जुड़ी है परमाणु रिएक्टर से!
आप इस वीडियो में एक न्यूक्लियर टेस्ट रिएक्टर देख रहे हैं!!
इसमें जो पानी का रंग अचानक नीला हो जा रहा है, वो बहुत ही मजेदार scientific phenomena है.
इस नीली रोशनी को चेरेंकोव रेडिएशन कहते हैं . आपने सुना होगा कि सुपरफास्ट जेट के उड़ने पर sonic boom होता है.
अगर कोई जेट आवाज की गति से तेज उड़ता है तो एक sonic boom या तेज धमाके जैसा आवाज होता है.
यह भी एक तरह का boom है फर्क बस इतना है कि वहां आवाज होती है, और यहां लाइट का बूम!
जब कोई इलेक्ट्रॉन या अन्य चार्ज वाला कण (जैसे परमाणु रिएक्शन से निकलने वाला) किसी पारदर्शी माध्यम (जैसे पानी या कांच) से इतनी तेज़ी से गुजरता है कि वो उस माध्यम में प्रकाश की गति से भी तेज गति से चलने लगता है, तब चेरेंकोव रेडिएशन होता है.
ध्यान दें: यह प्रकाश की स्पीड से तेज नहीं होता (क्योंकि वैक्यूम में कोई चीज लाइट से तेज नहीं चल सकती), लेकिन पानी जैसे माध्यम में प्रकाश की गति कम हो जाती है -और वहीं ये कण उसे पीछे छोड़ देते हैं.
नतीजा, एक नीली चमक पैदा होती है!
जिसे आप इस न्यूक्लियर टेस्ट रिएक्टर के वीडियो में देख सकते हैं!
इस प्रभाव का नाम पावेल चेरेंकोव के नाम पर रखा गया है. उन्होंने इसे सबसे पहले देखा और समझाया था ,और इसके लिए उन्हें 1958 में नोबेल पुरस्कार भी मिला था.। मण्डल कॉर्डिनेटर राजकुमार सिंह श्री न्यूज़ 24/अदिति न्यूज़।
Post a Comment