प्रथम चरण में 108 ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जाएगी।
प्रथम चरण में 108 ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जाएगी।
श्री न्यूज़ 24 से मंडल ब्यूरो चीफ रामधनी शुक्ला शुकुल बाजार अमेठी
अमेठी। ग्रामीण अंचलों में शिक्षा, डिजिटल साक्षरता और सूचना तक आसान पहुंच को सुनिश्चित करने की दिशा में सरकार ने एक नई पहल की है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत स्तर पर डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की योजना शुरू की गई है। इस महत्वाकांक्षी योजना को लेकर जिलाधिकारी संजय चौहान ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर विस्तृत समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद अमेठी की कुल 682 ग्राम पंचायतों में से प्रथम चरण में 108 ग्राम पंचायत भवनों को डिजिटल लाइब्रेरी से सुसज्जित किया जाएगा। इन लाइब्रेरी में एक स्मार्ट टीवी, डेस्कटॉप कंप्यूटर, आवश्यक सॉफ़्टवेयर, उच्च गति इंटरनेट कनेक्शन, कुर्सी-मेज, रैक, अलमारी, बुकसेल्फ और अन्य जरूरी
उपकरण स्थापित किए जाएंगे। खास बात यह है कि डिजिटल संसाधनों के साथ-साथ वहां भौतिक पुस्तकें भी उपलब्ध होंगी, जिससे छात्र-छात्राएं अपनी पढ़ाई के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी आसानी से कर सकेंगे। ग्रामीण नागरिक भी इन केंद्रों का उपयोग सामान्य ज्ञान, कृषि तकनीक, स्वास्थ्य और सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने में कर सकेंगे। जिलाधिकारी संजय चौहान ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि डिजिटल लाइब्रेरी से जुड़ी सभी सामग्री गुणवत्तापूर्ण और मानक के अनुरूप खरीदी जाए। उन्होंने कहा कि इस योजना के क्रियान्वयन में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाए तथा प्रत्येक लाइब्रेरी का संचालन सुचारु रूप से हो इस पर विशेष निगरानी रखी जाए। उन्होंने कहा कि यह केवल एक तकनीकी परियोजना नहीं, बल्कि गांवों में आत्मनिर्भर भारत की नींव रखने का प्रयास है, जहाँ शिक्षा और सूचना हर घर तक पहुँचेगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, जिला समाज कल्याण अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Post a Comment