7 कर्मचारियों के सहयोगी बने 21 दलाल
7 कर्मचारियों के सहयोगी बने 21 दलाल
उप संभागीय परिवहन कार्यालय को बनाया ठिकाना
सुल्तानपुर - जिले का उप संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय दलालो का अड्डा बन गया है। एआरटीओ कार्यालय मे भले ही सिर्फ 7 कर्मचारी कार्यरत हो पर उनके निजी सहायको की पूरी फ़ौज ने अपना मजबूत ठिकाना बना रखा है। कार्यालय मे आने वाली जनता को कार्य करवाने की बाहरी जगह बताने के साथ पूरा लगने वाला बजट भी समझा देते है। मंगलवार को एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होता नजर आया जिसमे कार्यालय मे अंदर वाहन का फिटनेस कराने पहुंचे अब्दुल अजीज को बाहरी व्यक्ति द्वारा पूरा हिसाब किताब समझाया जाने लगा। सब कुछ जानते हुए भी एआरटीओ की रहस्यमय चुप्पी कुछ दूसरी तरफ का इशारा कर रही है।श्री न्यूज़ 24सुल्तानपुर से वियूरो चीफ शेष कुमार सिंह की रिपोर्ट
Post a Comment