प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए विशेष जागरूकता अभियान 15 से 31 जुलाई तक।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए विशेष जागरूकता अभियान 15 से 31 जुलाई तक।
गर्भवती महिलाएं निकटतम आंगनबाड़ी केंद्र पर कराएं पंजीकरण......जिला कार्यक्रम अधिकारी।
श्री न्यूज़ 24 से मंडल प्रमुख शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला
अमेठी। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) के लाभों को अधिक से अधिक पात्र महिलाओं तक पहुंचाने हेतु जनपद अमेठी में 15 से 31 जुलाई 2025 तक विशेष जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जा रहा है। यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य है कि
गर्भावस्था की प्रारंभिक अवस्था में महिलाओं को समय पर योजना का लाभ मिले, जिससे उनके पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति सुनिश्चित हो सके। साथ ही आर्थिक सहयोग के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को आवश्यक सहायता भी प्राप्त हो सके। इस अभियान की सफलता के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी ने सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों, मुख्य सेविकाओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रूप से प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चत किया जाए कि कोई भी पात्र महिला योजना के लाभ से वंचित न रहे।
योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ
प्रथम संतान (बालक/बालिका) पर:
पहली किस्त: ₹3000
दूसरी किस्त: ₹2000
द्वितीय संतान पर (केवल बालिका के लिए):
एकमुश्त ₹6000
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि यदि आपके आस-पास कोई गर्भवती महिला निवास करती हो जो योजना की पात्रता रखती हो, तो कृपया उसे अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र पर पंजीकरण करवाने हेतु वह प्रेरित करें, ताकि वह इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ प्राप्त कर सके।
श्री न्यूज़ 24 से मंडल प्रमुख शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला
Post a Comment