उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2025,आज खुलेगा 34151 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2025,आज खुलेगा 34151 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
श्री न्यूज 24/अदिति न्यूज़
सुरेन्द्र सैनी रामनगर संवाददाता
उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 की मतगणना का कार्य आज गुरुवार सुबह 8 बजे से शुरू हो गया है,प्रदेशभर में पंचायतों के कुल 10,915 पदों के लिए मतगणना प्रक्रिया जारी है, मतगणना के लिए 15,024 कार्मिकों की तैनाती की गई है, जबकि सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र 8,926 सुरक्षाकर्मियों को मतगणना केंद्रों पर तैनात किया गया है।
इस बार पंचायत चुनावों में विभिन्न पदों पर 34,151 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला आज बैलट बॉक्स से खुलेगा।
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, इस चुनाव में कुल 69.16 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, इनमें 64.23 प्रतिशत पुरुष और 74.42 प्रतिशत महिलाएं शामिल रहीं,महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरुषों से कहीं अधिक रहा, जो राज्य में बढ़ती राजनीतिक जागरूकता को दर्शाता है।
नैनीताल जिले में 74.25 प्रतिशत मतदान हुआ जो राज्य के औसत से भी अधिक है, यह जिले में चुनाव को लेकर लोगों की सक्रियता को दर्शाता है। मतगणना कार्य को पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। मतगणना केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे, धारा 144 का प्रावधान और पर्याप्त पुलिस बल की मौजूदगी सुनिश्चित की गई है।अधिकारियों के अनुसार, मतगणना पूरी निगरानी में कराई जा रही है ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी की आशंका न रहे।
रामनगर क्षेत्र की बात करें तो यहां कुल 31 बीडीसी सदस्य, 3 जिला पंचायत सदस्य, 50 ग्राम प्रधान और बड़ी संख्या में वार्ड सदस्यों के नतीजे आज सामने आएंगे,इस क्षेत्र में कुल 134 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जिनमें से 20 को संवेदनशील और 25 को अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया था।
रामनगर में कुल 76,848 मतदाता पंजीकृत थे, जिन्होंने शांतिपूर्ण ढंग से अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है और सभी प्रमुख केंद्रों पर गिनती के साथ-साथ सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
चुनाव परिणामों से तय होगा कि ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायतों की कमान किन जनप्रतिनिधियों के हाथों में जाएगी. प्रशासन ने मतगणना के दौरान किसी भी तरह की अफवाह या तनावपूर्ण स्थिति से निपटने के लिए पूरी सतर्कता बरती है।
Post a Comment