शिव परिवार जन सेवा ट्रस्ट गाजियाबाद द्वारा अमरनाथ यात्रियों के लिए नोवा विशाल भंडारा 3 जुलाई से भोले की इच्छा तक श्रीनगर जे एंड के पंथा चौक पर लगाया गया
शिव परिवार जन सेवा ट्रस्ट गाजियाबाद द्वारा अमरनाथ यात्रियों के लिए नोवा विशाल भंडारा 3 जुलाई से भोले की इच्छा तक श्रीनगर जे एंड के पंथा चौक पर लगाया गया
भूखे को अन्न प्यासे को पानी जय हो बाबा अमरनाथ बर्फानी
गाजियाबाद संवाददाता
ट्रांजिस्ट कैंप पंथा चौक श्रीनगर जे एंड के पंथा चौक में हजारो यात्रियों के सोने की व्यवस्था की जाती है
गाजियाबाद शिव परिवार जन सेवा ट्रस्ट गाजियाबाद द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अमरनाथ यात्रियों के लिए नोवा विशाल भंडारा 3 जुलाई से भोले की इच्छा तक श्रीनगर जे&के में लगाया गया जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु भंडारा ग्रहण करते हैं और वहां विश्राम भी करते हैं शिव परिवार जन सेवा ट्रस्ट के जगनंदन शर्मा ने बताया हर वर्ष श्रीनगर पंथा चौक जे&के में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है भंडारे में काफी संख्या में श्रद्धालु आते हैं और भंडारा ग्रहण करते हैं उसके तत्पश्चात भंडारे में विश्राम करने की भी व्यवस्था की जाती है गाजियाबाद के सहयोगी एडवोकेट गौरव भटनागर एवं वरिष्ठ पत्रकार कपिल शर्मा भी भंडारे में सहयोग करते हैं बाबा अमरनाथ बर्फानी सबकी मनोकामना पूर्ण करते हैं भंडारे का उद्देश्य है
भूखे को अन्न प्यासे को पानी जय हो बाबा अमरनाथ बर्फानी
सभी श्रद्धालु बाबा अमरनाथ की जयकारे लगाते हुए आते हैं और बाबा के दर्शन करके प्रसन्न हो जाते हैं
Post a Comment