Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना, केंद्रीय सलाहकार भारत सरकार के सदस्य धीरेन्द्र कुमार वाल्मीकि जी का एक दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम 30 जुलाई को।

प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना, केंद्रीय सलाहकार भारत सरकार के सदस्य धीरेन्द्र कुमार वाल्मीकि जी का एक दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम 30 जुलाई को।






श्री न्यूज़ 24 से मंडल ब्यूरो चीफ शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला



जिला  अमेठी श्री धीरेन्द्र कुमार वाल्मीकि, सदस्य प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना (पी.एम. अजय), केन्द्रीय सलाहकार समिति भारत सरकार का एक दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। मा. सदस्य दिनांक 30 जुलाई 2025 दिन बुधवार दोपहर 01.30 बजे सर्किट हाउस अमेठी पहुंचेंगे। तदोपरांत मा. जी डी0पी0आर0ओ0, जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास, हाइड्रिल एक्स0ई0एन0, शिडको, सी०एम०ओ०, जी०एम० जल निगम, जी०एम० जल संस्थान, डी०एस०ओ०, सचिव मण्डी के साथ प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की बैठक में प्रतिभाग करेंगे। इसके उपरांत मा. सदस्य दोपहर 1:30 बजे जिला विकास अधिकारी, समस्त वी0डी0ओ0, पी०डब्ल्यू०डी० 


एक्स0ई0एन0 के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। साथ ही गांव में चिन्हित, फीडिंग स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण में बने शौचालय की रिपोर्ट, उज्जवला योजना में हुए कनेक्शन, सौभाग्य योजना के तहत कितने कनेक्शन हुये, जीवन ज्योति बीमा व स्वास्थ्य बीमा योजना में कितने लाभार्थी, वैक्सीनेशन कितने लोगों का लगा, कितने लोगों के मुद्रा स्वास्थ्य कार्ड बने, कितने स्ट्रीट लाइट लगी, कितने हैडपैम्प लगे। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत हो रहे कार्य को देखेगें। 50 प्रतिशत से अधिक दलित आवादी वाले गांव, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत चिन्हित गांवो में विकास की सूची का अवलोकन करेंगे। मा. प्रधानमंत्री जी, मा. मुख्यमंत्री जी की महत्वकांक्षी योजनाओं की समीक्षा करेंगे जिसमें समस्त अधिकारी उपस्थित रहेगें। तदोपरान्त जिले के सभी नगर पालिका व नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी के साथ एम०एस०एक्ट 2013 जनपद में लागू पालन कराने के सम्बन्ध में आयोजित बैठक में प्रतिभाग करेंगे तथा कार्यक्रम समाप्ति के उपरान्त मा. सदस्य जनपद से प्रस्थान करेगें।




श्री न्यूज़ 24 से मंडल ब्यूरो चीफ शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला

कोई टिप्पणी नहीं