कोर्ट के आदेश पर मंगलवार तड़के 4 बजे से वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
कोर्ट के आदेश पर मंगलवार तड़के 4 बजे से वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
सुल्तानपुर। हलियापुर क्षेत्र में बीते 9 दिनों से बंधे हाथी को छुड़ाने के लिए कोर्ट के आदेश पर मंगलवार तड़के 4 बजे से वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। हाथी को मथुरा के फरेह स्थित हाथी संरक्षण केंद्र भेजा जाना है,लेकिन कई घंटों की मशक्कत के बाद भी अब तक उसे वाहन पर लादने में सफलता नहीं मिल सकी है।हाथी के उग्र व्यवहार के चलते वन विभाग की टीम को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर वन अधिकारी,पशु चिकित्सक और पुलिस बल तैनात है। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी हैश्री न्यूज़24 सुल्तानपुर से वियूरो चीफ शेष कुमार सिंह की रिपोर्ट
Post a Comment