वारंटी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला
वारंटी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला
सिपाहियों के शरीर पर मिले महिलाओं के दांत के निशान
सुल्तानपुर : गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सुदनापुर में वारंटी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर महिलाओं ने हमला बोल दिया। एक एसआई और एक सिपाही हुए चोटिल। मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स चला रही सर्च ऑपरेशन। सिपाहियों के हाथ में महिलाओं के दांत के निशान पाए गए हैं। हिरासत में ली गई महिलाएं और अराजकता करने वाले लोग। की जा रही विधिक कार्रवाई। श्री न्यूज़ 24 सुल्तानपुर से ब्यूरो के शेष कुमार सिंह की रिपोर्ट
Post a Comment