पत्रकार विनय शुक्ला की बहन के जन्मोत्सव का कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया
पत्रकार विनय शुक्ला की बहन के जन्मोत्सव का कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया
श्री न्यूज 24/अदिति न्यूज
विनय शुक्ला
कमलापुर-सीतापुर
विकासखंड कसमंडा के अंतर्गत ग्राम सभा उसरी के रहने वाले पत्रकार विनय शुक्ला की छोटी बहन का जन्म उत्सव पारिवारिक जनो ने बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया विनय शुक्ला ने बताया कि हमारी छोटी बहन ज्योति त्रिपाठी हम सभी भाई बहनों की दुलारी लाडली बहन है उनकी शादी इटौंजा से की गई थी शादी के बाद पहली बार आज उनका जन्मोत स्व उनके पैतृक निवास उसरी में पड़ा
ज्योति की बड़ी मम्मी शिव कुमारी शुक्ला ने तिलक वंदन करके उनका केक कटवाया उसके बाद उनके पिता श्रवण शुक्ल माता उषा शुक्ला ने केक खिलाकर आशीर्वाद दिया उसके बाद पत्रकार विनय शुक्ला धर्मपत्नी के साथ में बिटिया रानी को स्नेह पूर्वक आशीर्वाद दिया छोटे भाई पत्रकार अभिषेक शुक्ला ने पत्नी सहित केक खिलाकर बड़ी बहन को शुभकामनाएं प्रेषित की और उनका आशीर्वाद लिया छोटी बहन और छोटे भाई ने केक खिलाकर आशीर्वाद लिया और खूब मस्ती की भतीजे अविरल शुक्ला और गिरधारी शुक्ला ने भी अपनी बुआ को केक खिलाकर उनका आशीर्वाद लिया और खूब मस्ती की इस मौके पर परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे और बिटिया रानी को सभी ने आशीष प्रदान किया और छोटो ने आशीर्वाद लिया
Post a Comment