सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का हुआ विश्राम
सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का हुआ विश्राम
बदलापुर जौनपुर
क्षेत्र के बरौली निवासी पूर्व विधायक ओमप्रकाश दुबे उर्फ बाबा के निज निवास बाबा कुंज में चल रही सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का समापन हुआ, और इस अवसर पर, प्रख्यात कथावाचक आचार्य राघवेंद्र शास्त्री ने भक्तों को कथा के महत्व और इसके श्रवण से मिलने वाले लाभों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा सुनने से मनुष्य तृप्त होता है और जन्म जन्मांतर के पापों से मुक्त हो जाता है। इस कथा का मुख्य उद्देश्य भगवान कृष्ण की भक्ति और प्रेम को प्राप्त करना है। आज के कार्यक्रम में, कथावाचक ने भगवान कृष्ण के विभिन्न लीलाओं का वर्णन किया, जैसे कि बाल लीला, गोपी लीला, और महाभारत युद्ध का वर्णन। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे भगवान कृष्ण ने अपने भक्तों को दुखों से बचाया और उन्हें मोक्ष प्रदान किया। कथा के अंत में, सभी भक्तों ने मिलकर भगवान कृष्ण की आरती की और प्रसाद ग्रहण किया। वहीं पूर्व विधायक द्वारा सभी आगंतुकों के प्रति एवं कथा वाचक आचार्य राघवेंद्र शास्त्री के प्रति आभार व्यक्त किया। श्रीमद्भागवत कथा का यह सात दिवसीय कार्यक्रम, भक्तों के लिए ज्ञान और भक्ति का एक महत्वपूर्ण स्रोत रहा है। इस मौके पर प्रेम दुबे, अरुण दुबे, सभाजीत तिवारी,अखिलेश चंद्र मिश्र, अंबुज सिंह, दीपक उपाध्याय, पंकज तिवारी, भोले मिश्रा व आलोक मिश्र तथा हजारों की संख्या में कथा प्रेमी उपस्थित रहे।
Post a Comment