Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

सेना में जौनपुर के जवान को मिली शहादत,ग़म में डूबा पूरा गांव

 सेना में जौनपुर के जवान को मिली शहादत,ग़म में डूबा पूरा गांव 



जौनपुर

देश की रक्षा में डटे जौनपुर जिले के एक और वीर सपूत ने सर्वोच्च बलिदान दिया है। खुटहन थाना क्षेत्र के नसीब सराय गांव निवासी और भारतीय सेना में सेवारत लेफ्टिनेंट कर्नल नवीन यादव एक ऑपरेशन के दौरान वीरगति को प्राप्त हो गए है। जैसे ही यह दुःखद समाचार गांव और जिले में पहुँचा, समूचे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शहीद के घर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। आसपास के गांवों से सैकड़ों लोग श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं। सेना और प्रशासन की ओर से उनके बलिदान को नमन करते हुए औपचारिक श्रद्धांजलि दी गई। नवीन यादव भारतीय सेना के बहादुर अफसरों में गिने जाते थे और देश की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहते थे।

कोई टिप्पणी नहीं