मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कार्यालय उपायुक्त उद्योग, भूमि संरक्षण अधिकारी तथा जिला कृषि अधिकारी का किया औचक निरीक्षण।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कार्यालय उपायुक्त उद्योग, भूमि संरक्षण अधिकारी तथा जिला कृषि अधिकारी का किया औचक निरीक्षण।
श्री न्यूज़ 24 से मंडल ब्यूरो चीफ शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला
जिला अमेठी मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल द्वारा आज जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र अमेठी, कार्यालय भूमि संरक्षण अधिकारी तथा कार्यालय जिला कृषि अधिकारी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का उद्देश्य शासकीय कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति, कार्य व्यवस्था, अभिलेखों के रखरखाव, योजनाओं के क्रियान्वयन तथा कार्यालयीन अनुशासन की स्थिति की समीक्षा करना था। निरीक्षण के प्रथम चरण में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपायुक्त उद्योग कार्यालय का भ्रमण किया गया। उपस्थिति पंजिका के अवलोकन में यह पाया गया कि विवेक कुमार मिश्रा (सीएम फेलो), योगेन्द्र कुमार यादव (सीएम फेलो) तथा उद्यमी मित्र प्रवीण कुमार कार्यालय से अनुपस्थित रहे या देर से पहुंचे। विशेष रूप से प्रवीण कुमार पूर्वाह्न 11:14 बजे कार्यालय आए, जिनसे पूछे जाने पर बताया गया कि वे जगदीशपुर में दीपक अस्पताल का सत्यापन करने गए थे। इस देरी को गंभीरता से लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने उपायुक्त उद्योग दिनेश चौरसिया को निर्देशित किया कि इन कर्मचारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त कर प्रस्तुत करें तथा भविष्य में ऐसी स्थिति की पुनरावृत्ति न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उक्त कार्यालय कक्ष की साफ-सफाई की व्यवस्था असंतोषजनक पाई गई। अभिलेखों का रखरखाव व्यवस्थित नहीं था तथा कर्मचारियों की मेजों पर न तो नामपट्टिकाएं थीं और न ही किसी कर्मी द्वारा पहचान-पत्र धारण किया गया था। इस स्थिति पर असंतोष व्यक्त करते हुए निर्देशित किया गया कि सभी कर्मचारियों द्वारा पटल की पहचान सुनिश्चित की जाए, आईडी कार्ड धारण किया जाए एवं कार्यालय को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाया जाए।
इसके पश्चात मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कार्यालय भूमि संरक्षण अधिकारी तथा जिला कृषि अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया गया। उपस्थिति पंजिका के अवलोकन में यह पाया गया कि संजय कुमार श्रीवास्तव (प्रधान सहायक) तथा इंद्रपाल (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी) अनुपस्थित पाए गए। इस पर निर्देशित किया गया कि उक्त कर्मचारियों का आज दिनांक 15 जुलाई 2025 का वेतन अग्रिम आदेशों तक बाधित किया जाए तथा उनका स्पष्टीकरण प्राप्त कर प्रस्तुत किया जाए। उक्त कार्यालयों में भी स्वच्छता की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई। अभिलेखों का रखरखाव अव्यवस्थित था, कर्मचारियों की मेजों पर नामपट्टिकाएं नहीं थीं एवं कोई भी कर्मचारी आईडी कार्ड धारण किए हुए नहीं मिला। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी कार्यालयों में इन बिंदुओं का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए तथा संबंधित अधिकारियों द्वारा तीन दिवस के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा यह स्पष्ट निर्देश दिया गया कि सभी कार्यालयाध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि कार्यालय समय पर खुले, कर्मचारियों की उपस्थिति नियमित रूप से पंजिका में अंकित की जाए तथा समस्त अभिलेख सुव्यवस्थित ढंग से सुरक्षित रखे जाएं। कार्यालयीन अनुशासन बनाए रखने हेतु सभी कर्मचारी नामपट्टी युक्त पटल का प्रयोग करें एवं अनिवार्य रूप से पहचान पत्र धारण करें। इसके
अतिरिक्त यह भी निर्देशित किया गया कि उद्योग, कृषि एवं भूमि संरक्षण विभागों द्वारा चलाई जा रही समस्त योजनाओं का लाभ शासनादेश में वर्णित पात्रता के अनुसार प्रत्येक पात्र लाभार्थी तक पहुंचे। किसी भी पात्र व्यक्ति को योजना से वंचित न किया जाए एवं विभागीय स्तर पर योजनाओं का क्रियान्वयन प्रभावी, पारदर्शी एवं समयबद्ध रूप से किया जाए, जिससे शासन की मंशा के अनुरूप जनहित में योजनाओं का लाभ वास्तविक लाभार्थियों तक पहुंच सके।
न्यूज़ 24 से मंडल ब्यूरो चीफ शुकुल अमेठी से रामधनी शुक्ला
Post a Comment