Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

कृषि विभाग के अधिकारियों व उपजिलाधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा उर्वरक विक्रेताओं की दुकानों एवं गोदामों पर की गई सघन छापेमारी।

कृषि विभाग के अधिकारियों व उपजिलाधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा उर्वरक विक्रेताओं की दुकानों एवं गोदामों पर की गई सघन छापेमारी।



31 उर्वरक बिक्री केंद्रों पर की गई छापेमारी तथा 14 संदिग्ध नमूने संकलित कर जांच हेतु भेजा गया प्रयोगशाला।


04 उर्वरक विक्रेताओं  को कारण बताओ नोटिस जारी।


उर्वरक से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या हेतु कंट्रोल रूम नं0- 7905033987 एवं 6386106248 पर करें सम्पर्क।



श्री न्यूज 24से मंडल प्रमुख शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला



जिला अमेठी से शासन के निर्देश के क्रम में जिला कृषि अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने बताया कि जनपद में खरीफ फसलों की बुआई तथा धान की रोपाई तेजी से होने के दृष्टिगत कृषकों को सभी प्रकार के गुणवत्तायुक्त उर्वरकों की उपलब्धता निर्धारित दर पर सुनिश्चित कराने हेतु उर्वरकों की बिक्री की जांच के संदर्भ में शीर्ष संस्थाओं तथा निजी क्षेत्र के थोक एवं फुटकर विक्रेताओं व विनिर्माताओं के गोदामों/बिक्री केंद्रों पर सघन निरीक्षण हेतु कृषि विभाग के अधिकारियों एवं उप जिला मजिस्ट्रेटों की संयुक्त टीम गठित करते हुए जिलाधिकारी संजय चौहान द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद में उर्वरक बिक्री केन्द्र थोक/फुटकर की सघन छापेमारी व उनके अभिलेख तथा स्टॉक की जाँच कर अधिक मूल्य पर बिक्री/कालाबाजारी/जमाखोरी अथवा अन्य प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर तत्काल वैधानिक कार्यवाही की जाय। उन्होंने बताया कि इस क्रम में तहसील अमेठी में उप कृषि निदेशक सत्येन्द्र कुमार एवं उप जिला मजिस्ट्रेट आशीष सिंह, तहसील 



मुसाफिरखाना में जिला कृषि अधिकारी डॉ राजेश कुमार एवं उप जिला मजिस्ट्रेट अभिनव कनौजिया एवं तह‌सील गौरीगंज में वरिष्ठ प्रा0 सहा0 ग्रुप ए (कृषि) डॉ अंकुर सिंह एवं उप जिला मजिस्ट्रेट प्रीति तिवारी तथा तहसील तिलोई में भूमि संरक्षण अधिकारी संदीप कुमार एवं उप जिला मजिस्ट्रेट अमित सिंह के द्वारा उर्वरक विक्रेताओं की दुकानों एवं गोदामों में सघन छापेमारी की गई तथा जांच के समय रेट बोर्ड, उर्वरक प्राधिकार पत्र, स्टॉक और बिक्री रजिस्टर, कैश मेमो , पीओएस मशीन से उर्वरकों की बिक्री की जांच की गई तथा सभी उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि पी0ओ0एस0 मशीन के माध्यम से बिक्री करें एवं कैशमेमो अवश्य दें। उन्होंने बताया कि जनपद में सघन निरीक्षण किए जाने के दौरान संयुक्त 



टीमों द्वारा कुल 31 उर्वरक बिक्री केंद्रों/गोदामों का निरीक्षण किया गया जिसमें 14 संदिग्ध नमूनों को संकलित कर प्रयोगशाला में जांच हेतु भेजा गया साथ ही 



अनियमितता पाए जाने पर 04 उर्वरक विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि कृषकों को उर्वरक से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका नंबर - 7905033987 एवं 6386106248 है, जिस पर किसान भाई 10:00 बजे से 5:00 तक प्रत्येक कार्य दिवस में उर्वरक से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए संपर्क कर सकते हैं।





श्री न्यूज़ 24 से मंडल प्रमुख शुकुल बाजार अमेठी के रामधनी शुक्ला की बड़ी खबर

कोई टिप्पणी नहीं