शुकुल बाजार ब्लॉक के अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का हुआ आयोजन
शुकुल बाजार ब्लॉक के अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का हुआ आयोजन
श्री न्यूज़ 24 से मंडल प्रमुख शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला
शुकुल बाजार विद्युत विभाग और सरस्वती शिशु मंदिर के अंदर एक पेंड़ मां के नाम के तहत आम और हरे भरे फूल पौधे के पेंड लगाया |
बृहस्पतिवार को वृक्षा रोपण का आयोजन किया गया जिसमें जिला उपाध्यक्ष गिरीश चंद शुक्लाआम का पेंड लगाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया वपूर्व जिला पंचायत सदस्य शुकुल बाजार कस्बा के भाजपा नेता दिनेश
कौशल ने वृक्षारोपण किया कहा कि हर ब्यक्ति को अधिक वृक्ष लगाना चाहिए पेंड पौधे धरा की हरियाली फल फूल के साथ आक्सीजन प्रदान करते है बताया कि पेंड़ लगाने से अधिक आवश्यकता उन्हे बचाने की है ब्लाक के 75 ग्राम पंचायतों में एक साथ पेंड लगाने का कार्य किया जा रहा है
श्री न्यूज़ 24 से मंडल प्रमुख शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला की बड़ी खबर
Post a Comment