Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

जिला अमेठी से चूहा एवं छछूंदर से फैलने वाले रोगों से सतर्क एवं सुरक्षित रहें.....जिला कृषि अधिकारी।

जिला अमेठी से  चूहा एवं छछूंदर से फैलने वाले रोगों से सतर्क एवं सुरक्षित रहें.....जिला कृषि अधिकारी।



श्री  न्यूज़   24   से मंडल   ब्यूरो    चीफ शुकुल   बाजार  अमेठी से रामधनी   शुक्ला



अमेठी। जिला कृषि अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने बताया है कि प्रदेश में दिनांक 01 जुलाई 2025 से 31 जुलाई 2025 तक संचारी रोगों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत कृषि विभाग द्वारा चूहा एवं छछूंदर जैसे कष्टकारक जीवों से फैलने वाले खतरनाक रोगों के प्रति किसानों एवं ग्रामीण जनों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होने लैप्टोस्पायरोसिस रोग के सम्बन्ध में बताया है कि यह एक जीवाणु जनित रोग है जो लेप्टोस्पाइरा नामक बैक्टीरिया से होता है। यह मुख्य रूप से चूहों, छछूंदरों और अन्य कृंतक जीवों के मूत्र के संपर्क में आने से फैलता है, विशेषकर गंदे पानी, कीचड़ या खेतों में काम करते समय। इसके लक्षण तेज बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, आंखों का पीला होना, उल्टी और कमजोरी होती है। इसकी रोकथाम के लिये खेतों में गंदे पानी से संपर्क से बचें, जलभराव न होने दें, खेतों में काम करते समय रबर बूट और दस्ताने पहनें, चूहों की संख्या नियंत्रित रखें एवं खाद्य पदार्थो को ढ़क कर रखें। उन्होने स्क्रब टायफस रोग के सम्बन्ध में बताया है कि यह भी एक जीवाणु जनित रोग है जो छोटे कीट (उपज मे) के काटने से फैलता है, जो अक्सर चूहों व छछूंदरों की त्वचा में पाए जाते हैं। खेतों, झाड़ियों, गीली घास या झाड़-झंखाड़ वाले क्षेत्रों में यह रोग अधिक फैलता है। इसके लक्षणों में तेज 


बुखार, शरीर में लाल चकत्ते, कमजोरी, लसिका ग्रंथियों में सूजन, त्वचा पर काले पपड़ी जैसे घाव होते है। इससे बचाव हेतु खेतों में पूरी बांह के कपड़े पहनें, झाड़ियों व गीली घास से बचें, पशु बाड़ों व गोदामों की सफाई नियमित रखें, चूहों और छछूंदरों की आबादी नियंत्रित करें। उन्होने कृषक भाईयों से अपील किया है कि वे चूहा व छछूंदर जनित रोगों के जोखिम को गंभीरता से लें और ऊपर बताए गए सावधानियों का पालन करें। अपने घर व खेतों को साफ-सुथरा रखें, नमी व गंदगी से बचें और चूहों के नियंत्रण हेतु ट्रैप व अन्य उपायों को अपनाएं। यदि ऊपर बताए गए कोई भी लक्षण दिखाई दें तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें



न्यूज़ 24 से मंडल ब्यूरो चीफ शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला की बड़ी खबर पर

कोई टिप्पणी नहीं