Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

अमेठी को मिली 3166.8 मीट्रिक टन इफको यूरिया की रैक, किसानों के लिए खाद की कोई कमी नहीं : जिला कृषि अधिकारी।

अमेठी को मिली 3166.8 मीट्रिक टन इफको यूरिया की रैक, किसानों के लिए खाद की कोई कमी नहीं : जिला कृषि अधिकारी।



श्री न्यूज़ 24 से अयोध्या मंडल ब्यूरो प्रमुख शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला



जिला अमेठी। जिले के किसानों को राहत देते हुए आज अमेठी को 3166.8 मीट्रिक टन इफको यूरिया की रैक प्राप्त हुई है। इसमें कुल 70,412 बोरियां यूरिया उपलब्ध हैं। यह जानकारी जिला कृषि अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि प्राप्त यूरिया को चार इफको केंद्रों, 15 आईएफएफडीसी सेंटरों, 11 एग्री जंक्शन तथा सभी समितियों व संघों में वितरित किया जाएगा। साथ ही 610 मीट्रिक टन यूरिया रिज़र्व में रखा जाएगा, जिसे आवश्यकता पड़ने पर समितियों को भेजा जाएगा। जिला कृषि अधिकारी ने स्पष्ट किया कि जिले में खाद की कोई कमी नहीं है। वर्तमान में अमेठी में 5080 मीट्रिक टन यूरिया, 3261 मीट्रिक टन डीएपी, 2365 



मीट्रिक टन एनपीके तथा 1298 मीट्रिक टन सिंगल सुपर फास्फेट उपलब्ध है। किसान अपनी खतौनी लेकर नजदीकी समिति से खाद प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने सभी उर्वरक बिक्री केंद्रों को निर्देशित किया है कि उर्वरक बिक्री रजिस्टर में किसान का मोबाइल नंबर और खतौनी नंबर अनिवार्य रूप से दर्ज करें। साथ ही अन्य जिलों के किसानों को किसी भी स्थिति में उर्वरक न दिया जाए। यदि ऐसा पाया गया तो संबंधित केंद्र के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसानों से अपील करते हुए जिला कृषि अधिकारी ने कहा कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है। किसान भाई अनावश्यक रूप से परेशान न हों, सभी को उनकी आवश्यकता अनुसार खाद उपलब्ध कराई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं