Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

स्वास्थ्य विभाग द्वारा वृद्धाश्रम गौरीगंज में निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा वृद्धाश्रम गौरीगंज में निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन।




न्यूज़ 24 से रामधनी शुक्ला शुकुल बाजार अमेठी से बड़ी खबर



अमेठी। आज वृद्धाश्रम गौरीगंज में जिला चिकित्सालय असैदापुर की टीम के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ पितांबर कनौजिया के द्वारा वृद्धाश्रम में 72 संवासियों के बीपी एवं शुगर की जांच की गई और समस्त संवासियों में जिनकी गठिया, घुटने में दर्द तथा  पेट की समस्या थी उनका उपचार किया गया तथा तत्संबंधी रोगों की दवाई भी उपलब्ध कराई गई। डॉक्टर पीतांबर ने कई बुजुर्गों को बीपी से नियंत्रण रखने हेतु ताली बजाओ जैसे योग भी बताएं। स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पितांबर कनौजिया, बीएएमएस डॉ श्रद्धा सिंह, दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर उमेश कुमार, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर योगेश श्रीवास्तव एवं वृद्धाश्रम अधीक्षक वाहीदा खान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।




 श्री न्यूज़24 से अयोध्या मंडल ब्यूरो प्रमुख शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला

कोई टिप्पणी नहीं