अमेठी की नहरों में आज से पुनः पानी का संचालन प्रारम्भ।
अमेठी की नहरों में आज से पुनः पानी का संचालन प्रारम्भ।
श्री न्यूज़ 24 से अयोध्या मंडल ब्यूरो चीफ शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला
अमेठी। शारदा सहायक खंड-41 के अधिशासी अभियंता मनीष रंजन ने बताया कि शारदा बैराज के डाउनस्ट्रीम का डिस्चार्ज 1,60,000 क्यूसेक से अधिक हो जाने के कारण नहरों की सुरक्षा दृष्टिगत 06 अगस्त 2025 को शारदा सहायक पोषक नहर शीर्ष से बंद कर दी गई थी। इसके परिणामस्वरूप जनपद अमेठी की नहरों में पानी का संचालन 10 अगस्त 2025 से बंद था। उन्होंने बताया कि अब शारदा बैराज के डाउनस्ट्रीम का डिस्चार्ज 1,60,000 क्यूसेक से कम हो गया है, जिसके चलते शारदा सहायक पोषक नहर में 10 अगस्त 2025 से पुनः पानी का संचालन शुरू हो गया है। इसी क्रम में जनपद अमेठी की नहरों में भी आज 13 अगस्त 2025 से पानी का संचालन पुनः प्रारम्भ कर दिया गया है। अधिशासी अभियंता ने सभी कृषकों से अपील की है कि जल का अपव्यय न करें और आवश्यकता अनुसार ही सिंचाई कार्य करें। सिंचाई से संबंधित किसी भी शिकायत या मांग के लिए किसान सिंचाई विभाग के टोल-फ्री नंबर 1800-180-55450 पर संपर्क कर सकते हैं
Post a Comment