Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

सवंसा हनुमान मंदिर पर उमड़ा जन सैलाब

 सवंसा हनुमान मंदिर पर उमड़ा जन सैलाब



महराजगंज जौनपुर 


महराजगंज ब्लॉक अंतर्गत सवंसा हनुमान मंदिर पर श्रावण मास के अंतिम मंगलवार को बुढवा मंगल का मेला हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रहा जहां भक्तों ने हनुमान जी को हलवा पूड़ी और प्रसाद चढ़ाएं वही दर्शन करने के लिए भोर से ही लंबी लाइन लगी रही आप को बताते चलें कि बुढ़वा मंगल को व्रत करने से प्रत्येक समस्या का समाधान होता है। यह व्रत मुख्य रूप से हनुमानजी और मां दुर्गा को समर्पित होता है। यह व्रत करने से मनुष्य की जन्मकुंडली के सारे ग्रह दोष दूर हो जाते हैं।आर्थिक समृद्धि आने लगती है, रोग कष्ट नहीं देते और जिन लोगों के विवाह में मंगल समस्या दे रहा है, वह भी दूर हो जाती है यह सारी बातें मंदिर के पुजारी ने बताइए और ऐसी पौराणिक मान्यता भी है। भक्तों को दर्शन के कराने के लिए मंदिर के पुजारी रमाशंकर उपाध्याय, श्याम शंकर उपाध्याय, कृपा शंकर उपाध्याय लग रहे वहीं श्रीमती अंजू सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष और प्रबंधक भाजपा नेता यादवेंद्र प्रताप सिंह लवकुश द्वारा भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया इस मौके पर दर्शनार्थियों के सहयोग में अशोक तिवारी मुन्नू व राय साहब यादव लगे रहे।

कोई टिप्पणी नहीं