बम नगर पुरानी चक्की सड़क के किनारे मिला एक युवक का शव।
बम नगर पुरानी चक्की सड़क के किनारे मिला एक युवक का शव।
लखीमपुर खीरी जनपद के बमनगर पुरानी चक्की में सड़क के किनारे एक युवक का शव मिला। जिसकी शिनाख्त लल्लू पुत्र जवाहर बम नगर पुरानी चक्की के रूप में हुआ है
आपको बताते चलें कि लल्लू 22 अगस्त दिन शुक्रवार को चेन्नई से घर आया। और रात भर घर पर रहा। फिर अगले दिन सुबह 7:00 बजे के लगभग वह घर से बाहर निकला और शाम को लगभग 5:00 बजे उसकी लाश सड़क के किनारे झाड़ी में मिला। घर वालों को पता लगते ही घरवालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार वालों ने मर्डर की आशंका जताई है। मर्डर है या सुसाइड यह मामला संदिग्ध, पोस्टमार्टम के बाद सच का खुलासा होगा।
अदिति न्यूज़ /श्री न्यूज़ 24
जिला ब्यूरो गणेश सिंह।
Post a Comment