मा. प्रभारी मंत्री जी ने जिला अस्पताल, पीडब्ल्यूडी के नवनिर्मित गेस्ट हाउस, गौशाला, निर्माणाधीन मुख्यमंत्री अभ्युदय कंपोजिट विद्यालय का किया स्थलीय निरीक्षण।
मा. प्रभारी मंत्री जी ने जिला अस्पताल, पीडब्ल्यूडी के नवनिर्मित गेस्ट हाउस, गौशाला, निर्माणाधीन मुख्यमंत्री अभ्युदय कंपोजिट विद्यालय का किया स्थलीय निरीक्षण।
जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का किया शुभारंभ, क्षय रोगियों को वितरित की पोषण पोटली।
मरीजों का लिया हाल-चाल, प्रसूताओं को वितरित किए फल।
गौशाला में गो पूजन कर गोवंशों को खिलाया गुण व केला।
पौधरोपण कर जनपदवासियों को पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश।
श्री न्यूज़ 24 से मंडल प्रमुख शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला
अमेठी। मा. राज्य मंत्री खाद एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश शासन/जनपद प्रभारी मंत्री श्री सतीश चंद्र शर्मा जी ने आज अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान जिला
अस्पताल, लोक निर्माण विभाग के नवनिर्मित गेस्ट हाउस, अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल पंडरी, निर्माणाधीन मुख्यमंत्री अभ्युदय कंपोजिट विद्यालय धनी जलालपुर का स्थलीय निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सर्वप्रथम मा. प्रभारी मंत्री जी ने जिला अस्पताल पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का पिता काटकर शुभारंभ किया, इसके पश्चात टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत क्षय रोगियों को पोषण पोटली का वितरण किया तत्पश्चात एसएनसीयू का निरीक्षण कर नवजात शिशुओं को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली एवं प्रसूताओं को फल वितरित किया, इसके पश्चात मा. प्रभारी मंत्री जी ने रोहसी बुजुर्ग में 720 लाख की लागत से लोक निर्माण विभाग के नवनिर्मित गेस्ट हाउस का निरीक्षण किया, नवीन गेस्ट हाउस में 8 सूट (कक्ष), मीटिंग हॉल, डॉरमेट्री रूम, किचन, पार्किंग आदि का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया गया है। इसके पश्चात मा. प्रभारी मंत्री जी ने अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल पंडरी का निरीक्षण किया यहां पर उन्होंने गो पूजन कर गोवंशों को गुण व केला खिलाया तथा गौशाला परिसर में पौधरोपण भी किया। इस दौरान उन्होंने गो आश्रय स्थल में गोवंशों को हरा चारा, पशु आहार आदि पर्याप्त मात्रा में दिए जाने के निर्देश दिए तथा कहा कि कोई भी गोवंश भूख ना रहे एवं बीमार गोवंशों की नियमित देखभाल भी करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात मा. प्रभारी
मंत्री जी ने धनी जलालपुर में 133.14 लाख की लागत से निर्माणाधीन मुख्यमंत्री अभ्युदय कंपोजिट विद्यालय का निरीक्षण कर निर्माण कार्य की स्थिति का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों तथा कार्यदायी संस्था को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मा. प्रभारी मंत्री जी के निरीक्षण के दौरान मा. जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश अग्रहरी, मा. विधायक जगदीशपुर श्री सुरेश पासी, जिलाधिकारी संजय चौहान, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, जिलाध्यक्ष भाजपा सुधांशु शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, अधिशासी अभियंता लोनिवि शैलेंद्र कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ जेपी शुक्ला, बीएससी संजय तिवारी, डीआईओएस डॉ राजेश द्विवेदी सहित अन्य संबंधित अधिकारी, जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
श्री न्यूज़ 24 से मंडल प्रमुख शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला
Post a Comment