युवा उद्यमी विकास अभियान योजना में आवेदन हेतु जनपद के सभी विकासखंडों व नगर निकायों में कैंप का किया जाएगा आयोजन।
युवा उद्यमी विकास अभियान योजना में आवेदन हेतु जनपद के सभी विकासखंडों व नगर निकायों में कैंप का किया जाएगा आयोजन।
मंडल ब्यूरो प्रमुख शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला की बड़ी खबर
अमेठी। उपयुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र अमेठी दिनेश कुमार चौरसिया ने बताया कि उ०प्र० सरकार द्वारा शिक्षित एवं कुशल युवाओं के लिए स्वरोजगार स्थापित करने हेतु "
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सी.एम.युवा) योजना प्रारम्भ की गयी है जिसके अन्तर्गत अधिकतम 05 लाख का ब्याज मुक्त ऋण विनिर्माण व सेवा क्षेत्र में इकाई स्थापित करने हेतु 04 वर्ष के लिए प्रदान किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त 10 प्रतिशत अनुदान भी प्रदान किया जा रहा है। उक्त योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराने व विकास खण्डों / नगर निकायों में कैम्प आयोजित कर युवाओं के अधिक से अधिक आवेदन पत्र msme.up.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कराने हेतु समस्त खण्ड विकास अधिकारियों / अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है इसके में ही जनपद अमेठी में विकास खण्ड/नगर निकायवार सी०एम० युवा का कैम्प का आयोजन दिनांक 19.08.2025 को विकास खण्ड गौरीगंज में, 21.08.2025 विकास खण्ड जामों में, 26.08.2025 को विकास खण्ड जगदीशपुर में, 28.08.2025 को विकास खण्ड मुसाफिरखाना में, 02.09.2025 को विकास खण्ड तिलोई में, 04.09.2025 को विकास खण्ड संग्रामपुर में, 09.09.2025 को विकास खण्ड बाजार शुकुल में, 11.09.2025 को सिंहपुर,
16.09.2025 को विकास खण्ड भेंटुआ में, 18.09.2025 को विकास खण्ड अमेठी में, 23.09.2025 को विकास खण्ड बहादुरपुर, 25.09.2025 को विकास खण्ड भादर में, 30.09.2025 को विकास खण्ड शाहगढ़ में, 03.10.2025 को नगर पालिका गौरीगंज में, 08.10.2025 को नगर पालिका जायस में, 14.10.2025 को नगर पंचायत अमेठी में तथा 16.10.2025 को नगर पंचायत मुसाफिरखाना में आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना में आवेदन करने हेतु आयुः 21 से 40 वर्ष, शैक्षणिक योग्यताः न्यूनतम 8वीं पास या समकक्ष, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, ओ०डी०ओ०पी० प्रशिक्षण योजना, एस०सी० एस०टी० ओ०बी०सी० प्रशिक्षण योजना. उ०प्र० कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत प्रशिक्षित अथवा किसी मान्यता प्राप्त शैक्षाणिक संस्थान से स्किल सम्बन्धी सर्टीफिकेट डिग्री डिप्लोमा आदि प्राप्त हो ऋण वितरण के 3 माह के अंतर्गत उपलब्ध कराना होगा, आवेदक को किसी अन्य केंद्र या राज्य सरकार की योजना (जिसमें ब्याज या पूंजी घटक शामिल हो) का लाभ नहीं मिल रहा होना चाहिए, सिवाय पीएम स्वनिधि योजना के। आवेदक का पासपोर्ट आकार का फोटो, नमूना हस्ताक्षर, आयु सम्बन्धी दस्तावेज, आधार, पैन कार्ड, शैक्षिक योग्यता संबन्धी प्रमाण पत्र, आरक्षित वर्ग के लिए जाति प्रमाण-पत्र, कौशल सम्बन्धी प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो), स्व घोषण प्रमाण पत्र, परियोजना रिपोर्ट के साथ कैम्प में प्रतिभाग कर सकतें हैं। उक्त समस्त दस्तावेजों के साथ पोर्टल msme.up.gov.in पर आवेदन किया जा सकता है।
आदित्य न्यूज़ 24 से अयोध्या मंडल ब्यूरो प्रमुख शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला की बड़ी खबर
Post a Comment