Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

लघु सिंचाई योजना में नकद भुगतान के स्थान पर डी0डी0, बैंकर्स चेक या चालान ही मान्य।

लघु सिंचाई योजना में नकद भुगतान के स्थान पर डी0डी0, बैंकर्स चेक या चालान ही मान्य।

श्री न्यूज़ 24 से अयोध्या मंडल ब्यूरो प्रमुख शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला

जिलाअमेठी  सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई कल्पना वर्मा ने जनपद के समस्त सम्मानित किसानों को सूचित किया है कि जो लघु सिंचाई विभाग जनपद अमेठी में संचालित यथा-मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना उथले नलकूप, मध्यम गहरे नलकूप, गहरे नलकूप एवं हौज नाली निर्माण आदि योजनाओं से लाभान्वित हो चुके है, अथवा लाभान्वित होने हेतु विभाग में पंजीकरण कराये हैं, वे लघु सिंचाई विभाग से सम्बन्धित किसी भी विभागीय कार्य हेतु कृषक अंश की धनराशि नकद नहीं जमा करायी जाती है, वह धनराशि केवल डी०डी०, बैंकर्स चेक अथवा चालान के ही माध्यम से ही जमा करायी जाती है। इस क्रम में उन्होंने बताया कि यदि इस सम्बन्ध में कोई अन्जान व्यक्ति आप से धनराशि की मांग किसी अन्य माध्यम (नकद अथवा आनलाइन इत्यादि) की बात करता है, तो लघु सिंचाई विभाग के जनपद स्तरीय एवं विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों/कर्मचारियों से अवश्य सम्पर्क स्थापित करें, जिससे अन्जान व्यक्ति से बात कर आप साइबर ठगी के शिकार न बने।

श्री न्यूज़ 24 से अयोध्या मंडल ब्यूरो प्रमुख शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला

कोई टिप्पणी नहीं