Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

शासन द्वारा नामित प्रबुद्धजन का जनपद में भ्रमण कार्यक्रम 08 व 09 सितम्बर को।

 शासन द्वारा नामित प्रबुद्धजन का जनपद में भ्रमण कार्यक्रम 08 व 09 सितम्बर को।


जनसामान्य विकसित उत्तर प्रदेश @2047 हेतु क्यू आर कोड स्कैन कर पोर्टल पर अपना सुझाव दें..... जिलाधिकारी।




श्री न्यूज़ 24 से अयोध्या मंडल ब्यूरो चीफ शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला





जिला अमेठी उत्तर प्रदेश को वर्ष 2047 तक एक विकसित राज्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में उत्तर प्रदेश सरकार ने एक महत्वपूर्ण पहल शुरू की है "समर्थ उत्तर 


प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश @2047" अभियान के तहत अब हर नागरिक को अपने विचार और सुझाव प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा। नागरिकों की सीधी भागीदारी से न केवल योजनाएं अधिक प्रभावी बनेगी बल्कि विकास की यात्रा में सभी वर्गों का योगदान भी सुनिश्चित होगा। इस क्रम में जिलाधिकारी संजय चौहान  ने बताया कि समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश @2047 अभियान के सम्बन्ध में शासन द्वारा 05 प्रबुद्धजनों क्रमशः सेवानिवृत्त आईएएस संतोष कुमार राय, सेवानिवृत्त आईएफएस आशुबोध कुमार पंत, सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ अंगद सिंह शिक्षा संकाय आरआरपीजी कॉलेज अमेठी, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ नवनीत कुमार मिश्रा, सेवानिवृत्ति अधीक्षण अभियंता रजनीश प्रकाश चौधरी सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग को नामित किया गया है। इसके साथ ही युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की महानिदेशक श्रीमती चैत्रा बी. (आईएएस) को जनपद का नोडल अधिकारी नामित किया गया है। नामित प्रबुद्धजन का दिनांक 08 व 09 सितंबर 2025 को जनपद अमेठी में संवाद/बैठक/भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिलाधिकारी ने बताया है कि 08 सितम्बर को प्रबुद्धजन पूर्वान्ह 10:30 से 12:30 तक कलेक्ट्रेट सभागार में शासन द्वारा चिन्हांकित 03 थीम एवं 12 सेक्टर से सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, अपराह्न 12:30 से 1:30 तक महिला समूह एवं श्रमिक संगठनों के साथ संवाद करेंगे, अपराह्न 3:00 से 4:30 तक प्रबुद्धजन जनपद में स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों, प्रगतिशील कृषकों, एफपीओ के सदस्यों के साथ संवाद करेंगे, दिनांक 9 सितंबर को पूर्वाहन 10:00 बजे से 11:30 तक आरआरपीजी कॉलेज अमेठी में छात्रों, प्राध्यापकों, व शिक्षाविदों तथा राष्ट्रीय/राज्य पुरस्कार प्राप्त महानुभावों एवं अपने विधा में ख्याति प्राप्त अन्य बुद्धिजीवियों के साथ संवाद करेंगे, अपराह्न 12:30 से 2:00 तक कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के व्यवसायियों तथा उद्यमियों के साथ विचार विमर्श करेंगे, अपराह्न 3:30 से 4:30 तक जनपद के समस्त विभागाध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे तथा अपराह्न 4:30 बजे मीडिया बंधुओं के साथ वार्ता करेंगे। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा है कि समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश @2047 हेतु विकसित उत्तर प्रदेश के लिये क्यूआर कोड स्कैन करें, तथा पोर्टल https://




samarthuttarpradesh.up.gov.in  ओपेन कर पोर्टल पर दिये गये सुझाव फार्म के बटर पर जाये। बटन पर क्लिक कर मोबाइल नम्बर दर्ज करें, मोबाइल पर ओटीपी आऐगा, उसे पोर्टल पर भरें, एक फार्म खुल जायेगा जिसे भरना होगा, अपने सुझाव लिखकर या बोलकर दर्ज करें, सम्पूर्ण जानकारी भरने के बाद फार्म सबमिट करें। आपके द्वारा दिये गये सुझावों की समीक्षा कर नीतियों का निर्माण होगा, विकसित उत्तर प्रदेश 2047 का रोडमैप तैयार होगा, मूल्यवान सुझाव देने वाले सम्मानित किये जायेगें, हर नागरिक को पोर्टल पर सुझाव देने का अधिकार है, पोर्टल पर सुझाव देना आसान एवं पूर्णतः निःशुल्क है।

कोई टिप्पणी नहीं