लखीमपुर खीरी में AIMIM प्रदेश अध्यक्ष शेख ताहिर सिद्दीकी ने कार्यकर्ताओं से की मुलाकात
लखीमपुर खीरी में AIMIM प्रदेश अध्यक्ष शेख ताहिर सिद्दीकी ने कार्यकर्ताओं से की मुलाकात
लखीमपुर खीरी।
कस्बा खीरी में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रदेश अध्यक्ष शेख ताहिर सिद्दीकी ने अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की नीतियों और संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया।शेख ताहिर सिद्दीकी ने कहा कि "हमारी पार्टी सावधानी से चल रही है और आगे भी इसी तरह आगे बढ़ेगी।उन्होंने कार्यकर्ताओं को मेहनत और निष्ठा से पार्टी से जुड़े रहने की अपील की।उन्होंने आगे कहा कि लखीमपुर खीरी से हमें बड़ी उम्मीदें हैं। AIMIM किसी भी मजहब के आधार पर भेदभाव नहीं करती। यही हमारे भारत का संविधान है कि सबको साथ लेकर चलना है और हम इसी राह पर आगे बढ़ते रहेंगे।
इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने भी पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।
लखीमपुर खीरी में हुई इस बैठक से साफ है कि AIMIM आने वाले समय में जिले की राजनीति में अपनी मज़बूत पकड़ बनाने की रणनीति पर काम कर रही है।

Post a Comment