डॉ. समीर सुमन की सेवाओं से मरीजों को मिल रही राहत, अमहट ट्रॉमा सेंटर पर उमड़ रही भीड़
डॉ. समीर सुमन की सेवाओं से मरीजों को मिल रही राहत, अमहट ट्रॉमा सेंटर पर उमड़ रही भीड़
श्री न्यूज़ 24सुल्तानपुर से वियूरो चीफ शेष कुमार सिंह की रिपोर्ट
सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक देते हैं परामर्श
सुलतानपुर। शहर के अमहट स्थित ट्रॉमा सेंटर में प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. समीर सुमन की सेवाएं इन दिनों मरीजों के लिए बड़ी राहत साबित हो रही हैं। सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक बैठकर वे मरीजों का इलाज कर रहे हैं।
डॉ. सुमन के पास ऐसे मरीज बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं जो लंबे समय से कंधे का दर्द व जकड़न, सायटिका, कमर दर्द, गर्दन का दर्द, घुटनों की सूजन (गठिया), सर्वाइकल, पैरों में झुनझुनी, जोड़ों व नसों से जुड़ी बीमारियां, कोहनी और कलाई का दर्द व सूजन जैसी समस्याओं से परेशान हैं।
बेहतर उपचार और मरीजों के प्रति संवेदनशील व्यवहार के कारण उनका परामर्श लोगों को भरोसा और राहत दे रहा है। यही वजह है कि न केवल शहर बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में मरीज अमहट ट्रॉमा सेंटर पहुंच रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अब उन्हें छोटे-छोटे दर्द या जोड़ों की गंभीर तकलीफों के लिए बाहर भटकने की जरूरत नहीं पड़ रही, क्योंकि अमहट में ही उन्हें विशेषज्ञ परामर्श और इलाज उपलब्ध हो रहा है।
Post a Comment