Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

लखीमपुर खीरी में मादा तेंदुआ और शावकों की दस्तक, ग्रामीणों में दहशत

लखीमपुर खीरी में मादा तेंदुआ और शावकों की दस्तक, ग्रामीणों में दहशत



लखीमपुर खीरी से वन्यजीव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के थाना फरधान के ग्राम मूड़ाधामू में आज सुबह नहर की पुलिया पर एक मादा तेंदुआ अपने दो शावकों के साथ दिखाई!स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक यह मादा तेंदुआ कई दिनों से अपने शावकों के साथ मूड़ाधामू और टीकर समेत आसपास के गांवों में घूम रही है। अचानक आबादी वाले इलाकों में तेंदुए की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है।ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इस बारे में कई बार वन विभाग को सूचना दी है, लेकिन अब तक विभाग की कोई टीम मौके पर नहीं पहुंची।ग्रामीण लगातार खौफ में जी रहे हैं और सवाल उठा रहे हैं कि आखिर कब वन विभाग इस मादा तेंदुए और उसके शावकों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं